27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी की चमक में इजाफा, आज इतने हो गए हैं दाम

लगातार दूसरे दिन सोने के दाम में 50 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा चांदी की कीमत में 150 रुपए प्रति किलोग्राम की देखने को मिली बढ़ोतरी

2 min read
Google source verification
Gold Price Today

Gold and silver shine increased for second day in a row

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के दाम ( Gold Rate Today ) 50 रुपए चमककर 41,020 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। चांदी की कीमत ( Silver Price ) भी 100 रुपए की बढ़त में 47,450 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। स्थानीय स्तर पर सोने-चांदी के भाव लगातार दूसरे दिन बढ़े हैं। एक दिन पहले सोने और चांदी की कीमत ( Gold And Silver Price ) में 150 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ेंः-रिकाॅर्ड लेवल से फिसलकर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स आैर निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी में गिरावट
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.70 डॉलर की गिरावट में 1,555.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध पर पहले चरण का समझौता होने से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कम हुआ है। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा हालाँकि 0.90 डॉलर की तेजी के साथ 1,554.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.05 डॉलर फिसलकर 17.94 डॉलर प्रति औंस पर रही।

यह भी पढ़ेंः-आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, अब इंटरनेट बैंकिंग को ओटीपी से किया जा सकेगा एक्सेस

स्थानीय बाजार में सोना और चांदी चढ़े
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए चढ़कर 41,020 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 40,850 रुपए प्रति दस पर ग्राम रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए की बढ़त में 30,800 रुपए के भाव बिकी। चांदी हाजिर भी 100 रुपए की चमककर में 47,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा 130 रुपए की तेजी के साथ 46,240 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपए और 980 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रहे।

यह भी पढ़ेंः-सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक, ऑर्थर रोड जेल में ही रहेंगे पीएमसी बैंक घोटाले के आरोपी

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 41,020 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 40,850 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 47,450 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 46,240 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 970 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 980 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 30,800 रुपए