
Gold Price
नई दिल्ली। घरेलू वायदा बाजार ( Domestic futures market ) एमसीएक्स ( MCX ) पर सोने में पिछले छह दिन से जारी तेजी बुधवार को 7वें दिन थम गई है। विदेशी बाजार में बुधवार को सोने का भाव टूटने के कारण भारतीय बाजार ( indian market ) पर भी उसका असर देखने को मिला। जिसकी वजह से अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार ( International futures market ) में सोने का भाव छह साल के ऊंचे स्तर से नीचे आ गया है। कॉमेक्स पर पिछले चार दिनों से सोने में तेजी का रुख बना हुआ था।
224 रुपए सस्ता हुआ सोना
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का अगस्त एक्सपायरी अनुबंध बुधवार को दोपहर 10 बजकर 14 मिनट पर पिछले सत्र से 224 रुपए यानी 0.65 फीसदी की कमजोरी के साथ 34,332 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सोने का सबसे सक्रिय वायदा अनुबंध कमजोरी के साथ 34,465 रुपए पर खुला और 34,266 रुपए तक फिसला। एमसीएक्स पर पिछले सत्र में सोने का भाव अगस्त अनुबंध में 34,893 रुपये प्रति दस ग्राम तक उछला था। वहीं, चांदी के जुलाई अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 275 रुपए यानी 0.72 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,727 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था।
इंटरनेशनल मार्केट में भी गिरा सोने का भाव
वहीं, अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स सोने का अगस्त वायदा अनुबंध पिछले सत्र से 7.55 डॉलर यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 1,411.15 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले भाव 1,407.15 डॉलर प्रति औंस तक टूटा। सोने का भाव पिछले सत्र में कॉमेक्स पर 1,442.15 डॉलर प्रति औंस तक उछला था। वहीं, चांदी के जुलाई अनुबंध में 0.63 फीसदी की कमजोरी के साथ 15.02 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
26 Jun 2019 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
