29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus की दहशत के बीच सस्ता हुआ Gold और Silver, जानिए New York से New Delhi तक कितनी आई गिरावट

भारतीय वायदा बाजार में सोना और चांदी के दाम में देखने को मिल रही है गिरावट न्यूयॉर्क और लंदन में है सोना-चांदी पर दबाव, सपाट स्तर पर कर रहे हैं कारोबार

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jun 12, 2020

gold_and_silver_price.jpg

Gold Rate Today 12th June 2020, Gold and Silver Price in India

नई दिल्ली। कोरेना वायरस ( Coronavirus ) की दहशत के बीच आज भारतीय वायदा बाजार में सोने के दाम ( Gold Rate Today ) और चांदी की कीमत ( Silver Price ) में गिरावट देखने को मिल रही है। जहां सोने के दाम ( Gold Price Today ) 150 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट पर है। वहीं दूसरी ओर चांदी में करीब 500 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में सोना और चांदी ( Gold And Silver Price Today ) दबाव में दिखाई दे रहे हैं। खासकर न्यूयॉर्क ( New York ) के कॉमेक्स मार्केट में सोना और चांदी दोनों दबाव के साथ सपाट स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

निचले स्तर से 1400 अंक उछलकर बंद हुआ Sensex, Nifty 9973 अंकों पर रुका

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी पर दबाव
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी के दाम में दबाव देखने को मिल रहा है। खासकर न्यूयॉर्क के कॉमैक्स बाजार में सोना महज 3 तीन डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1743 डॉलर प्रिित ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम 17.74 डॉलर प्रति ओंस पर सपाट स्तर पर कारोबार कर रही है। यूरोपीय मार्केट में सोना 6 यूरो की तेजी के साथ 1535 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर चांदी 15.57 यूरो प्रति ओंस के साथ सपाट स्तर पर कारोबार कर रही है। लंदन के बाजार में सोना करीब 3 पाउंड तेजी के साथ 1375 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी करीब 24 पाउंड के साथ सपाट स्तर पर है।

सरकार ने दूर की Pensioners की परेशानी, अब CSC पर Oline जमा करा सकेंगे Life Certificate

भारतीस वायदा बाजार में सोना और चांदी हुए सस्ता
वहीं बात भारतीय वायदा बाजार की बात करें तो आज सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है। शाम पांच बजे सोने के दाम भारतीय वायदा बाजार में 150 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 47264 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था। जबकि आज सुबह सोना करीब 250 रुपए से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला था। बात चांदी की करें तो उसमें ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। शाम पांच बजे चांदी करीब 300 रुपए की गिरावट के साथ 28140 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। जबकि आज सुबह चांदी करीब 600 रुपए की गिरावट के साथ खुली थी।

Story Loader