27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार दिनों में करीब 2300 रुपए सस्ता हो चुका है Gold, Silver में आई 3900 रुपए की गिरावट

- लगातार चौथे दिन Gold And Silver Price में देखने को मिली गिरावट, 51 हजार के स्तर पर पहुंचा सोना- Silver की कीमत में मामूली तेजी, विदेशी बाजारों में भी Gold Silver Price पर दबाव

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Aug 21, 2020

Gold And Silver Price Today

Gold Rate Today 30th July 2020, Gold and Silver Price in India

नई दिल्ली। बीते चार दिनों में विदेशी बाजारों से लेकर घरेलू बाजारों तक सोने और चांदी की कीमत ( Gold And Silver Price ) में दबाव देखने को मिल रही है। जहां सोना ( Gold Rate Today ) 2300 रुपए प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो चुका है। जबकि चांदी की कीमत ( Silver Price ) में करीब 3900 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट आ चुकी है। वहीं विदेशी बाजारों में सोने और चांदी की कीमत में दबाव देखने को मिल रहा है। वास्तव में कोरोना वैक्सीन को लेकर आ रही अपडेट्स निवेशकों के मन में भरोसा पैदा कर रही हैं, ऐसे में सोने की जगह इक्विटी बाजारों में निवेश कर रहे हैं। यही वजह है कि सोने और चांदी की कीमत में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है।

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी के दाम
पहले बात विदेशी बाजारों की करें तो सोना और चांदी की कीमत में दबाव जारी है। कॉमेक्स पर सोना करीब 7 डॉलर प्रति ओंस की कमजोरी के साथ 1940 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत की बात करें तो 27.29 डॉलर प्रति ओंस पर सपाट स्तर पर कारोबार कर रही है। लंदन में सोना करीब 5 पाउंड प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1469 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी के दाम 20.54 पर सपाट स्तर पर कारोबार कर रही है।

घरेलू बाजारों में सोना और चांदी के दाम
पहले बात सोने की करें तो वायदा बाजार में सोना दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर सोना 313 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 51,838 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 10 रुपए की मामूली तेजी के साथ 52160 रुपए प्रित दस ग्राम पर खुला था। वहीं बात चांदी की करें तो दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर चांदी 55 रुपए की मामूली तेजी के साथ 67,650 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। जबकि आज चांदी करीब एक हजार प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ खुली थी।

चार दिन में कितना सस्ता हुआ सोना
बीते चार दिनों की बात करें तो सोने के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। वायदा बाजार एमसीएक्स प्राप्त आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो 18 अगस्त को सोने का उच्चतम स्तर 53,999 रुपए प्रति दस ग्राम था। जबकि आज यानी 21 अगस्त को सोना कारोबारी सत्र में 51,704 रुपए नीचे गया। अगर इन दोनों में अंतर देखा जाए तो 2295 का देखने को मिला है। यानी सोना इस दौरान 2300 रुपए प्रति दस ग्राम तक सस्ता हुआ है। वहीं बात चांदी की करें तो 18 अगस्त उच्च तम स्तर 71,350 रुपए प्रति किलोग्राम को देखने को मिला था। जबकि आज चांदी 67,450 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर गईं। यानी दस दौरान चांदी की कीमत 3900 रुपए तक सस्ती हुई है।