30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

9 दिन के बाद Gold हुआ सस्ता, जानिए Silver Price में गिरावट

फेड रिजर्व ने नीतिगत ब्याज दरों को सपाट रखने के बाद सोना और चांदी हुआ सस्ता घरेलू बाजार में दो घंटे के बारे में सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर हुआ सस्ता, चांदी 550 रुपए सस्ती

3 min read
Google source verification
Gold And Silver Price Today

Gold Rate Today 30th July 2020, Gold and Silver Price in India

नई दिल्ली। अमरीकी फेड रिजर्व ( American Fed Reserve ) द्वारा कोरोना काल में नीतिगत ब्याज दरों को फ्लैट रखने का असर सोना और चांदी के दाम ( Gold And Silver Price Today ) में देखने को मिल रहा है। जहां अमरीकी वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोना और चांदी ( Gold And Silver Price ) सपाट स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर घरेलू वायदा बाजार में सोना और चांदी के दाम ( Gold And Silver Price Slip ) में गिरावट देखने को मिल रही है। सोने के दाम ( Gold Price Today ) तो आज रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचकर सस्ता हुआ है। चांदी की कीमत में गिरावट ( Silver Price Down ) ज्यादा देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो फेड रिजर्व की मीटिंग में इकोनॉमी को लेकर पॉजिटिव बयान दिए गए हैं। वहीं ब्याज दरों को भी सपाट रखा है। जिसकी वजह से दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से आज निवेशकों का रुझान इक्विटी बाजारों की ओर ज्यादा और मेटल और गोल्ड मार्केट की ओर कम देखने को मिल रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि मौजूदा समय में अमरीका से लेकर भारत के वायदा बाजारों में सोना और चांदी के दाम कितने हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः-RIL Q1 Result : Jio के मुनाफे में हो सकता है इजाफा, ओटूसी कारोबार से मिल सकता है झटका

विदेशी बाजारों में सपाट सोना और चांदी के दाम
भारतीय समय के अनुसार सुबह 11 बजे कॉमेक्स पर सोने और चांदी के दाम पूरी तरह से फ्लैट नजर आ रहे हैं। पहले बात सोने की करें तो 1978 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी के दाम24.17 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। लंदन में सोना 5 पाउंड की गिरावट के साथ 1511 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 18.49 पाउंड प्रति ओंस पर फ्लैट है। यूरोपीय बाजारों में सोना 6 यूरो की गिरावट के साथ 1666 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 20.39 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है।

यह भी पढ़ेंः-SEBI की कंपनियों को राहत, Q1 Results की समयसीमा 15 सितंबर तक बढ़ाई

घरेलू बाजार में सोना रिकॉर्ड स्तर से नीचे उतरा
घरेलू बाजार की बात करें तो आज लगातार 10वें दिन सोने के दाम की शुरुआत तेजी के साथ हुई और बुधवार के मुकाबले करीब 200 रुपए प्रति 10 की बढ़त के साथ 53390 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुले और कुछ ही देर बाद 53429 रुपए प्रति 10 ग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया, लेकिन कुछ ही देर बाद सोने के दाम में गिरावट आनी शुरू हो गई और रिकॉर्ड स्तर से दाम नीचे आ गए। सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर सोने के दाम 125 रुपए की गिरावट के साथ 53062 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ेंः-Taxpayers को बड़ी राहत, अब 30 सितंबर तक बढ़ाई गई Income Tax Return File करने की Last Date

चांदी के दाम में भारी गिरावट
वहीं बात चांदी की करें तो आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बुधवार के मुकाबले आज16 रुपए की तेजी के साथ चांदी दाम 65370 रुपए प्रति प्रति किलोग्राम पर खुले थे, लेकिल बाजार में जल्द ही बिकवाली शुरू हो गई। जिसकी वजह से वायदा बाजार में चांदी के दाम सुबी 11बजकर 15 मिनट पर 826 रुपए की गिरावट के साथ 64528 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए। जबकि बुधवार को चांदी के दाम 65354 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे।

यह भी पढ़ेंः-क्या 2020 में 2020 डॉलर प्रति औंस पर आएगा Gold, जानिए किस स्तर पर आ गए हैं दाम?

क्या कहते हैं जानकार
एजेंल ब्रोकिंग डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट ( कमोडिटी एंड रिसर्च ) कहना है कि फेड रिजर्व की मीटिंग में उम्मीद की जा रही थी कि 15 से 25 आधार अंकों की ब्याज दरों में कटौती जा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फेड ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया और इकोनॉमी को लेकर पॉजिटिव रिएक्शन दियौ। जिसका असर सोने और चांदी के दाम में विदेशी और घरेलू बाजार दोनों में देखने को मिल रहा है। वैसे आने वाले दिनों में सोना और चांदी दोनों में तेजी देखने को मिल सकती है। क्योंकि सोना और चांदी की कीमत को सपोर्ट करने वाले सेंटीमेंट्स अभी भी कायम हैं।

Story Loader