
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में एक फीसदी से ज्यादा तेजी और डॉलर की तुलना में रुपये में रही भारी गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 800 रुपये उछलकर रिकॉर्ड 36,970 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। यह 11 जुलाई के बाद सोने की सबसे बड़ी और पिछले एक महीने में तीसरी सबसे बड़ी तेजी है। इससे पहले आम बजट के अगले दिन 06 जुलाई को सोना 1,300 रुपये और 11 जुलाई को 930 रुपये प्रति दस ग्राम मजबूत हुआ था।
चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी
चांदी भी एक हजार रुपये उछलकर 43,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। सफेद धातु 14 अप्रैल 2017 के बाद पहली बार 43 हजारी हुई है जबकि आज की इसकी कीमत दो मार्च 2017 के बाद सर्वाधिक है। कारोबारियों ने बताया कि विदेशों में सोने के छह साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने और डॉलर के मुकाबले रुपये में एक फीसदी से अधिक की गिरावट से पीली धातु मजबूत हुई है। आने वाले समय में यदि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में तेजी का यह क्रम जारी रहा तो स्थानीय बाजार में भी सोना और चढ़ सकता है।
क्या रहा अंतर्राष्ट्रीय बाजार का भाव
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 17.25 डॉलर चमककर 1,457.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,459.47 डॉलर प्रति औंस पर भी पहुंच गया था जो मई 2013 के बाद का उच्चतम स्तर है। अक्टूबर का अमेरिकी सोना वायदा 12.50 डॉलर की बढ़त में 1,464.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध से सोने को बल मिला है। साथ ही अमेरिका में गैर-कृषि क्षेत्र के रोजगार के पिछले सप्ताह जारी आँकड़ों के कमजोर रहने से डॉलर कमजोर पड़ा है जिससे सोने में मजबूती आयी है। विदेशों में चांदी भी आज करीब दो प्रतिशत मजबूत हुई। यह 0.31 डॉलर की बढ़त में 16.49 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।
क्या है जानकारों का कहना
एंजेल ब्रोकिंग के रिसर्च ऑफ कमोडिटी एंड फॉरेक्स के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा, "अक्टूबर माह के लिए एमसीएक्स पर सोना वायदा का भाव 36,000 के पार जा चुका है। चीन पर ट्रेड वॉर के तहत अतिरिक्त टैरिफ लगने के बाद सोने की खरीदारी में तेजी रही है। हालांकि, इक्विटी बाजार में भारी बिकवाली और एक्सचेंज रेट्स में गिरावट की वजह से भी बुलियन मार्केट को सपोर्ट मिल सकता है। डॉलर के मुकाबले रुपये में भी गिरावट का दौर देखने को मिला है। हमारा मानना है कि बहुत जल्द सोना 37,000 प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है।"
Updated on:
05 Aug 2019 05:59 pm
Published on:
05 Aug 2019 05:58 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
