
300 रुपए प्रति 10 ग्राम उछलकर तीन के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना, चांदी भी चमकी
नई दिल्ली। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 300 रुपये उछलकर 10 मार्च के बाद के उच्चतम स्तर 33,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 33,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,700 रुपये पर टिकी रही। चांदी में भी तेजी देखी गयी। चांदी हाजिर 550 रुपये चढकऱ 38,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी जो 10 मई के बाद का उच्चतम स्तर है। चांदी वायदा 615 रुपये उछलकर 37,440 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिका रहा।
क्या रहा विदेशी बाजारों का हाल
विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 10.05 डॉलर चमककर 1,353.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। पिछले साल मार्च के बाद यह पहला मौका है जब पीली धातु 1,350 डॉलर के पार निकली है। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा भी 14.10 डॉलर की बढ़त में 1,357.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीन और अमेरिका से कमजोर आर्थिक आंकड़े आने और पश्चिम एशिया में राजनीतिक तनाव बढऩे से सुरक्षित धातु की मांग बढ़ी है। अमेरिका ने गुरुवार को ईरान पर आरोप लगाया कि उसने ओमान की खाड़ी में कच्चे तेल के दो टैंकरों पर हमला किया है। इससे अमेरिका-ईरान के संघर्ष को लेकर चिंता बढ़ गयी है। चीन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, मई में चीन के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 17 साल के निचले स्तर पाँच प्रतिशत पर आ गयी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.10 डॉलर की बढ़त के साथ 15.01 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।
दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 33,870
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 33,700
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 38,400
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,440
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,700
(नोट: यह खबर न्यूज एजेंसी फीड से प्रकाशित की गई है। पत्रिक बिजनेस ने इसमें हेडलाइन के अतिरिक्त कोई अन्य बदलाव नहीं किया है।)
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.
Updated on:
14 Jun 2019 08:58 pm
Published on:
14 Jun 2019 06:36 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
