24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैश्विक बाजार में तेजी से 155 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी में भी आर्इ तेजी

वैश्विक तेजी और स्थानीय बाजार में वैवाहिक मांग बरकरार रहने से आज सोना स्टैंडर्ड 155 रुपए महंगा होकर पांच नवंबर के बाद के उच्चतम स्तर 32,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा गया।

2 min read
Google source verification
Gold Silver Price

वैश्विक बाजार में तेजी से 155 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी में भी आर्इ तेजी

नर्इ दिल्ली। वैश्विक तेजी और स्थानीय बाजार में वैवाहिक मांग बरकरार रहने से आज सोना स्टैंडर्ड 155 रुपए महंगा होकर पांच नवंबर के बाद के उच्चतम स्तर 32,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा गया। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त के साथ 32,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 25,000 रुपए पर टिकी रही। औद्योगिक खरीदारी बढ़ने से चांदी हाजिर 425 रुपए की तेजी के साथ 38,575 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। चांदी वायदा भी 270 रुपए चमककर 38,160 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा के भाव पर स्थिर रहे।


क्या रहा वैश्विक बाजार का हाल

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लंदन का सोना हाजिर आज 4.05 डॉलर की बढ़त के साथ 1,247.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 3.50 डॉलर चढ़कर 1,252.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि ब्रेग्जिट को लेकर ब्रिटेन में जारी उथलपुथल और अमरीका-चीन संबंधों में हर दिन आने वाले बदलावों को देखते हुए निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश में बढ़ा है। हालांकि, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में मजबूती आने से पीली धातु की बढ़त सीमित रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.08 डॉलर की तेजी के साथ 14.59 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।


ये रहा दिल्ली व चेन्नर्इ सर्राफा बाजार में सोने व चांदी की कीमतें

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे:- सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,650 सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,500 चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 38,575 चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,160 सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 74,000 सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :75,000 गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 25,000 चेन्नई सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के शुरुआती भाव इस प्रकार रहे - कीमत (रुपए में) सोना प्रति ग्राम 22 कैरेट- 3,040 चाँदी जेवराती प्रति ग्राम - 40.70

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।