
Gold rose by Rs 250, silver saw strength of Rs 620
नर्इ दिल्ली। स्थानीय बाजार में सोना ( gold ) स्टैंडर्ड 130 रुपये टूटकर 34,140 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरकर 33970 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 50 रुपये उतरकर 26,800 रुपये बोली गयी। चांदी हाजिर 260 रुपये उतरकर 38,570 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। चांदी वायदा 290रुपये टूटकर 37,160 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली पिछले दिवस के 80 हजार रुपये और 81 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।
वैश्विक बाजारों का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोना हाजिर 1.41 प्रतिशत गिरकर 1389.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसी तरह से अमेरिकी सोना वायदा 1.95 प्रतिशत उतरकर 1382.80 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया। इस दौरान चांदी 0.31 प्रतिशत टूटकर 15.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव के साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आने वाले समय में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से निवेशक सोने का रुख कर रहे हैं। विदेशों में चांदी हाजिर भी 0.30 डॉलर चढ़कर 15.28 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे : -
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 34,140
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 33,970
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 38,570
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,160
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,800
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.
Updated on:
01 Jul 2019 05:59 pm
Published on:
01 Jul 2019 05:58 pm

बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
