
नई दिल्ली। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 250 रुपये टूटकर 35,720 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतना ही उतरकर 35,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये गिरकर 27,400 रुपये बोली गयी। इसके पहले सोमवार को गोल्ड का भाव दिल्ली में 35,970 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था, जो कि एक रिकॉर्ड स्तर है। वहीं पिछले साल 22 जुलाई को 29,895 रुपये प्रति 10 ग्राम था। दरअसल सोने के भाव का यह सबसे उंचा स्तर है। इससे पहले कभी भी सोने की कीमत में इतनी बड़ी तेजी नहीं देखने को मिली थी।
चांदी हाजिर 10 रुपये गिरकर 41,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा 38 रुपये टूटकर 41,035 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 84 हजार और 85 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रही। चांदी के भाव भी पिछले एक साल के ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। इस बीच अब निवेशक ज्यादा मुनाफा की उम्मीद में शेयर से पैसा निकालकर गोल्ड में लगा रहे हैं।
वैश्विक बाजार में सोन-चांदी का भाव
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को वहां कीमती धातुओं में नरमी रही। सोना हाजिर 0.41 प्रतिशत गिरकर 1418.95 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमरीकी सोना वायदा 10.64 प्रतिशत उतरकर 1,416.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी हाजिर 0.55 प्रतिशत बढकऱ 16.43 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 35,720 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 35,550 रुपये
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 41,950 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 41,035 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 84,000 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 85,000 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 27,400 रुपये
Updated on:
23 Jul 2019 05:35 pm
Published on:
23 Jul 2019 05:34 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
