
कोल इंडिया लिमिटेड कर सकती है ये बड़ा काम, सरकार के खाते में जाएंगे 766 करोड़ रुपए
नई दिल्ली। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की प्रस्तावित शेयर पुनर्खरीद 1,065 करोड़ रुपए की हो सकती है और करीब 766 करोड़ रुपए यानी 72 फीसदी राशि सरकार के पास जाएगी। कंपनी के सूत्रों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। कोल इंडिया में अभी सरकार की करीब 72 फीसदी हिस्सेदारी है। इससे पहले कोल इंडिया ने निदेशक मंडल की बैठक की घोषणा की थी। उसने कहा कि निदेशक मंडल शेयरों की पुनर्खरीद पर विचार करेगा और इसे मंजूरी देगा।
4 फरवरी को होगी निदेशक मंडल की बैठक
कोल इंडिया लिमिटेड ने शेयर बाजार से कहा, 'निदेशक मंडल की बैठक चार फरवरी 2019 को होगी जिसमें 10 रुपए अंकित मूल्य के पूर्ण चुकता शेयरों की पुनर्खरीद को मंजूरी देने पर विचार किया जा सकता है।' सूत्रों ने कहा कि यह पुनर्खरीद दो चरणों में होगी। एक सूत्र ने कहा, 'पहले चरण में महानदी कोलफील्ड्स और साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स 355-355 करोड़ रुपए के शेयर मूल कंपनी से खरीदेंगी।' इसके बाद कोल इंडिया 1,065 करोड़ रुपए के शेयर शेयरधारकों से खरीदेगी।
क्या है कोल इंडिया लिमिटेड ?
आपको बता दें कि कोल इंडिया लिमिटेड एक भारत का सार्वजनिक प्रतिष्ठान है। यह भारत और विश्व में सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी है। यह भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है, जो कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के अधीनस्थ है। यह कोयला खनन एवं उत्पादन में लगी कंपनी है। इसका मुख्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल में स्थित है।
Read more stories on Budget 2019
Published on:
31 Jan 2019 09:27 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
