30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आॅनलाइन नकली सामान की डिलीवरी पर सरकार लेने जा रही ये एक्शन

सरकार अब उन लोगों के लिए राहत देने जा रही है जिन्हें आॅनलाइन शाॅपिंग के दौरान नकली सामान की डिलीवरी हो जाती है।

2 min read
Google source verification
Online Shopping

नर्इ दिल्ली। भारत सरकार अब उन लोगों के लिए राहत देने जा रही है जिन्हे आॅनलाइन शाॅपिंग के दौरान नकली सामान की डिलीवरी हो जाती है। यदि आपके साथ भी कोर्इ एेसी धोखाधड़ी हुर्इ है तो ये खबर आपके लिए है। क्योंकि इसके पहले इस तरह के मामलों में एक ग्राहक के तौर पर आप कुछ नहीं कर पाते थे।

Online Shopping

इसपर सरकार के नर्इ व्यवस्था के तहत यदि आपके साथ कोर्इ इस तरह का धोखाधड़ी होता है तो इसके बदले आपको पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। सरकार ने इस नर्इ व्यवस्था को कैशबैक नाम दिया है।

Online Shopping

दरअसल इसके पहले अक्सर एेसा होता था की कर्इ ग्राहक आॅनलाइन साइट से सामान खरीदते थे आैर जब उसकी डिलीवरी होती थी तो उन्हे या तो नकली सामान मिलता था या कुछ आैर ही सामान मिलता था। इसी परेशानी से निपटने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है।

Online Shopping

हालांकि अभी इस तरह के व्यवस्था से निपटने के लिए फिलहाल बातची अभी वैचारिक स्तर पर ही हैं। इसके लिए इ-काॅमर्स कंपनियों आैर डिपार्टमेंट आॅफ इंडियन पाॅलिसी एंड प्रमोशन (डीआइपीपी) के शुरुआती दौर की बातचीत चल रही है।

Online Shopping

सरकार घरेलू बाजार में नकली प्रोडक्ट्स पर रोक लगाने के लिए भागीदारों की राय भी ले रही है। सरकार का कहना है कि इससे निपटने के लिए हमें उनकी राय की भी आवश्यकता है। एेसे मामलों के सामने आने के बाद ग्राहकों के लिए सबसे बड़ी चुनौती इस बात काे साबित करने की हाेती है उनको डिलीवर किया गया सामान नकली है।

Online Shopping

देश के लगभग सभी इ-रिटेलर 15-30 दिनों के भीतर रिफंंड आैर बदलने को विकल्प देते हैं। कर्इ बार तो ग्राहकों को उनका रिफंड तक नहीं मिलता। इसलिए सरकार अपने एेसे मामलों से निपटने के लिए एक नया कदम उठाने जा रही है। इससे न सिर्फ आपके नुकसान होता है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी नुकसान होता है।