
Investors gains as share market open, earned Rs 2.18 lakh crore
नई दिल्ली। शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बाजार खुलते ही निवेशकों पर जमकर रुपया बरस रहा है मात्र 15 मिनट के कारोबार में निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा हो चुका है। जानकारों की मानें तो विदेशी बाजारों में तेजी के कारण और बजट में हुए फैसलों की वजह से स्थानीय शेयर बाजार में तेजी कायम है। सेंसेक्स 600 से ज्यादा ओर निफ्टी 175 अंकों से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जिसके बाद बाजार रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर
आज शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 620.69 अंकों की तेजी के साथ 51,352.32 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज कारोबारी स्तर के दौरान 51,409.36 अंकों की रिकॉर्ड उंचाई पर भी पहुंचा था। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 177.35 अंकों की तेजी के साथ 15,101.60 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी स्तर के दौरान निफ्टी 15,119.25 अंकों के रिकॉर्ड लेवल पर चला गया। बीएसई स्मॉल कैप 214.44, बीएसई मिड-कैप 254.13 और सीएनएक्स मिडकैप 318.10 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
ऑटो बैंकिंग सेक्टर में तेजी कायम
सेक्टोरल इंडेक्स में जबरदस्त तेजी कायम है। ऑटो सेक्टर 686.61 एवं बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी 795.48 और 677.70 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कैपिटल गुड्स 252.95, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 463.98, बीएसई एफएमसीजी 54.22, बीएसई हेल्थकेयर 136.54, बीएसई आईटी 142.17, बीएसई मेटल 81.72, तेल और गैस 205.49, बीएसई पीएसयू 90.34 और टेक 83.19 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
महिंद्रा एंड महिन्द्रा के शेयरों में 10 फीसदी का इजाफा
आज महिंद्रा एंड महिन्द्रा के शेयरों में करीब 10 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है। गेल इंडिया 4.02 फीसदी, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 3.98 फीसदी, टाटा मोटर्स 3.20 फीसदी और एक्सिस बैंक 2.83 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो डिविस लेबोरेटरीज 1.63 फीसदी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.74 फीसदी, एनटीपीसी 0.55 फीसदी, टाटा स्टील 0.23 फीसदी और बजाज ऑटो 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बाजार निवेशकों पर बरसा रुपया
आज शेयर बाजार में सुबह से तेजी के बाद बाजार निवेशकों पर जमकर रुपया बरस रहा है। निवेशकों का फायदा बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है। शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद बीएसई का मार्केट कैप 2,00,33,507.65 करोड़ रुपए था। जबकि आज सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर मार्केट कैप 2,02,41,422.18 करोड़ रुपए पर आ गया। यानी निवेशकों को 2,17,914.43 करोड़ रुपए का फायदा हुआ।
Updated on:
08 Feb 2021 10:06 am
Published on:
08 Feb 2021 10:01 am

बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
