31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजार खुलते ही निवेशकों पर बरसा झमाझम रुपया, 2.18 लाख करोड़ रुपए का फायदा

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में 600 अंकों की तेजी बनाया नया रिकॉर्ड निफ्टी 50 में भी तेजी जारी 15100 अंकों के साथ नए रिकॉर्ड पर कारोबार

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Feb 08, 2021

Investors gains as share market open, earned Rs 2.18 lakh crore

Investors gains as share market open, earned Rs 2.18 lakh crore

नई दिल्ली। शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बाजार खुलते ही निवेशकों पर जमकर रुपया बरस रहा है मात्र 15 मिनट के कारोबार में निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा हो चुका है। जानकारों की मानें तो विदेशी बाजारों में तेजी के कारण और बजट में हुए फैसलों की वजह से स्थानीय शेयर बाजार में तेजी कायम है। सेंसेक्स 600 से ज्यादा ओर निफ्टी 175 अंकों से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जिसके बाद बाजार रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर
आज शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 620.69 अंकों की तेजी के साथ 51,352.32 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज कारोबारी स्तर के दौरान 51,409.36 अंकों की रिकॉर्ड उंचाई पर भी पहुंचा था। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 177.35 अंकों की तेजी के साथ 15,101.60 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी स्तर के दौरान निफ्टी 15,119.25 अंकों के रिकॉर्ड लेवल पर चला गया। बीएसई स्मॉल कैप 214.44, बीएसई मिड-कैप 254.13 और सीएनएक्स मिडकैप 318.10 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः-400 दिन में पेट्रोल और डीजल हुआ करीब 13 रुपए प्रति लीटर महंगा, जानिए आज के दाम

ऑटो बैंकिंग सेक्टर में तेजी कायम
सेक्टोरल इंडेक्स में जबरदस्त तेजी कायम है। ऑटो सेक्टर 686.61 एवं बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी 795.48 और 677.70 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कैपिटल गुड्स 252.95, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 463.98, बीएसई एफएमसीजी 54.22, बीएसई हेल्थकेयर 136.54, बीएसई आईटी 142.17, बीएसई मेटल 81.72, तेल और गैस 205.49, बीएसई पीएसयू 90.34 और टेक 83.19 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

महिंद्रा एंड महिन्द्रा के शेयरों में 10 फीसदी का इजाफा
आज महिंद्रा एंड महिन्द्रा के शेयरों में करीब 10 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है। गेल इंडिया 4.02 फीसदी, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 3.98 फीसदी, टाटा मोटर्स 3.20 फीसदी और एक्सिस बैंक 2.83 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो डिविस लेबोरेटरीज 1.63 फीसदी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.74 फीसदी, एनटीपीसी 0.55 फीसदी, टाटा स्टील 0.23 फीसदी और बजाज ऑटो 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बाजार निवेशकों पर बरसा रुपया
आज शेयर बाजार में सुबह से तेजी के बाद बाजार निवेशकों पर जमकर रुपया बरस रहा है। निवेशकों का फायदा बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है। शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद बीएसई का मार्केट कैप 2,00,33,507.65 करोड़ रुपए था। जबकि आज सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर मार्केट कैप 2,02,41,422.18 करोड़ रुपए पर आ गया। यानी निवेशकों को 2,17,914.43 करोड़ रुपए का फायदा हुआ।

Story Loader