
Jhunjhunwala now invested in this company, know how many crores spent
नई दिल्ली। वीए टेक वबाग ( VA Tech Wabag ) ने निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा राकेश झुनझुनवाला ( Rekha Rakesh Jhunjhunwala ) सहित कुछ हाई नेटवर्थ इंवेस्टर्स ( High Networth Investors ) से 120 करोड़ रुपए का फंड जुटाया है। जिसके बाद आज शेयर बाजार ( Share Market ) में वीए टेक वबाग के शेयर ( VA Tech Wabag Share ) में करीब 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी की मानें तो उन्होंने जुलाई में ही इस बारें में एक्सचेंज को सूचना दे दी थी। आइए आपको भी बताते हैं कि झुनझुनवाला के अलावा और किन कंपनियों की ओर से इसमें निवेश किया गया है।
किस कंपनी ने खरीदे कितने शेयर
कंपनी ने एक्सचेंजों को फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने झुनझुनवाला को 80 करोड़ रुपए जुटाने के लिए तरजीही आधार पर 50 लाख शेयर जारी किए। वहीं बसेरा होम फाइनेंस ने 24 करोड़ रुपए में 15 लाख शेयर खरीदे और आनंद जयकुमार जैन के साथ सुषमा आनंद जैन ने 16 करोड़ रुपए में 10 लाख शेयर लिए हैं। कंपनी ने प्रति शेयर 158 रुपए के प्रीमियम सहित 160 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर यह शेयर जारी किए हैं।
जुलाई में ही दे दी थी सूचना
कंपनी ने जुलाई में एक्सचेंजों को सूचित किया था कि नए व्यापार के अवसरों और फंड की वृद्धि के लिए इक्विटी या डेट लेटर्स जारी कर 400 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। कंपनी के एमडी और सीईओ राजीव मित्तल ने कहा कि यह पहली बार है जब कंपनी ने 2010 में अपने आईपीओ के बाद इक्विटी कैपिटल बढ़ाने का प्रस्ताव किया है। उनका मानना है कि यह कंपनी को आवश्यक विकास पूंजी प्रदान करेगी।
शेयरों में करीब 4 फीसदी की गिरावट
खास बात तो ये है इस निवेश में झुनझुनवाला परिवार का नाम जुड़ा है और कंपनी के शेयरों में 3 से 5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल चुकी है। आज सुबह वीए टेक वबाग लिमिटेड के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी और 235 रुपए के साथ खुले थे। जबकि कल यानी मंगलवार को कंपनी के शेयर 227.30 रुपए पर बंद हुए थे। मौजूदा समय में कंपनी के शेयर करीब 4 फीसदी की गिरावट के साथ 219.55 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि 9बजकर 45 मिनट पर कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही थी।
Updated on:
26 Aug 2020 11:51 am
Published on:
26 Aug 2020 11:39 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
