
Macrotech Developers IPO: largest reality IPO will entered in market
Macrotech Developers IPO। देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड के आईपीओ की एंट्री आज बाजार में होने वाली है। कंपनी ने बाजार में आने से पहले ही एंकर इंवेस्टर्स से 740 करोड़ रुपए अपनी जेब में रख लिए हैं। जानकारी के अनुसार आज बाजार में कंपनी के आईपीओ आने के बाद निवेशक आने वाले शुक्रवार से शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।
क्या है प्राइस बैंड
मैक्रोटेक डेवलपर्स आईपीओ के लिए एक शेयर का प्राइस बैंड 483-486 रुपए तय हुआ है। कंपनी का 2,500 करोड़ रुपए का आईपीओ 7 से 9 अप्रैल तक जारी रहेगा। वैसे कंपनी ने 14 एंकर इंवेस्टर्स से 740 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। उसने 486 रुपए प्रति इक्विटी के भाव पर 1.52 करोड़ शेयर एंकर इंवेस्टरों को जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी आईपीओ के माध्यम से जुटाई रकम का उपयोग 1,500 करोड़ रुपए तक कर्ज में कमी लाने, 375 करोड़ रुपए तक जमीन अधिग्रहण या भूमि विकास अधिकार हासिल करने तथा शेष सामान्य कंपनी कामकाज में करेगी।
तीसरी बार है कंपनी की कोशिश
मैक्रोटेक अपना आईपीओ लाने का प्रयास तीसरी बार कर रही है। सबसे पहले 2009 में 2800 करोड़ रुपए का आईपीओ लाने की तैयारी की थी, 2010 में मंजूरी तो मिली, लेकिन बाजार के हालात खराब होने के कारण आईपीओ को टाल दिया। उसके बाद 2018 में 5500 करोड़ रुपए का आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई। तब भी रियल एस्टेट की पतली हालत को देखते हुए कंपनी ने अपने हाथ पीछे खींच लिए। अब बीते कुछ महीनों से रियल एस्टेट की हालत में कुछ सुधार देखने को मिला है। जिसके बाद कंपनी ने यह कदम उठाने का प्रयास किया है।
Published on:
07 Apr 2021 09:05 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
