
Manipur lottery results 2020 Today: मणिपुर सिंगम प्लूमिया इवनिंग लॉटरी एक लोकप्रिय साप्ताहिक लॉटरी है। मणिपुर में कानूनी लॉटरी ( Lottery 2020 ) को अनुमति है। बता दें कि भारत में सिर्फ 13 राज्यों में कानूनी लॉटरी को अनुमति मिली हुई है। इनमें मणिपुर राज्य भी शामिल है। मणिपुर सिंगम लॉटरी टिकट का मूल्य 6 रुपये है। लॉटरी ( Lottery in India ) विजेता को प्रथम पुरस्कार 27 लाख का मिलता है। दूसरा पुरस्कार 5 हजार, तीसरा पुरस्कार 1 हजार, 4वां पुरस्कार 700, 5वां 500 रुपये का है। इसके अलावा 10,000 का सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाता है।
मणिपुर सिंगम प्लूमिया इवनिंग लॉटरी की जानकारी इस प्रकार हैं ( Manipur State Lottery 2020 Details )
मणिपुर सिंगम प्लूमिया इवनिंग का परिणाम शाम 7 बजे जारी किया जाता है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। मणिपुर में सुबह 11 बजे, दोपहर 3 बजे और शाम को लॉटरी होती है। सुबह, दिन, और शाम तीनों लॉटरी में प्रथम पुरस्कार 27 लाख है। विजेताओं को विजेता राशि प्राप्त करने के लिए मणिपुर लॉटरी कार्यालय के निदेशक पर उपस्थित होना पड़ता है।
मणिपुर सिंगम विंका डे लॉटरी का संचालन मणिपुर लॉटरी सजेंटहॉन्ग इम्फाल, मणिपुर के निदेशक द्वारा किया जाता है। इसकी टिकट अधिकृत लॉटरी रिटेलर से खरीद सकते हैं। लॉटरी पुरस्कार का दावा करने के लिए विजेताओं को मणिपुर लॉटरी के निदेशक को प्रपत्र पेश करना पड़ता है। इसे आधिकारिक वेबसाइट के लिया जा सकता है। विजेता को एक पासपोर्ट अधिकारी या नोटरी पब्लिक द्वारा सत्यापित फोटोकॉपी के साथ तीन पासपोर्ट साइज फोटो के साथ विधिवत टिकट जमा करना होता है। पुरस्कार राशि का भुगतान चेक / डीडी के रूप में किया जाता है। सिंगम प्लूमिया इवनिंग लॉटरी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.manipurlotteries.com/ है।
Updated on:
14 May 2020 02:57 pm
Published on:
14 May 2020 02:55 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
