script5 कंपनियों का मार्केट कैप एक लाख करोड़ से ज्यादा बढ़ा | Market cap of 5 companies increased by more than one lakh crore | Patrika News

5 कंपनियों का मार्केट कैप एक लाख करोड़ से ज्यादा बढ़ा

locationनई दिल्लीPublished: Jun 14, 2021 02:53:37 pm

सबसे अधिक लाभ आइटी कंपनियों को हुआ।
सेंसेक्स की टॉप पांच कंपनियों का मार्केट कैप में बीते हफ्ते 1,01,389 करोड़ रुपये की बढ़ गया।

5 कंपनियों का मार्केट कैप एक लाख करोड़ से ज्यादा बढ़ा

5 कंपनियों का मार्केट कैप एक लाख करोड़ से ज्यादा बढ़ा

मुंबई । सेंसेक्स की टॉप 10 में से 5 कंपनियों का मार्केट कैप बीते सप्ताह 1,01,389 करोड़ रुपए बढ़ गया है। इसमें सबसे अधिक लाभ आइटी कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस को हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनीलिवर और बजाज फाइनेंस का भी मार्केट कैप बढ़ा है। वहीं एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ बैंक, एसबीआइ और कोटक महिंद्रा बैंक का घटा है। अब रिलायंस पहले स्थान पर है। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनीलिवर, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ बैंक, एसबीआइ, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक हैं।

ऐसे बढ़ा एम-कैप –
बीते हफ्ते टीसीएस का मार्केट कैप 47,551 करोड़ बढ़कर 12,10,218 करोड़ हो गया। इंफोसिस का 26,227 करोड़ बढ़कर 6,16,479 करोड़, रिलायंस का 14,200 करोड़ बढ़कर 14,02,918 करोड़, बजाज फाइनेंस का 7,560 करोड़ बढ़कर 3,69,327 करोड़, हिंदुस्तान यूनीलिवर का 5,850 करोड़ बढ़कर 5,56,041 करोड़ रुपए हो गया है।

टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, HDFC, ICICI बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 374.71 अंक या 0.71 फीसदी के लाभ में रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो