
नई दिल्ली। जल्द ही आपको ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करना सस्ता साबित हो सकता है। यदि आप IRCTC से डेबिट या क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक करने पर आपको कम भुगतान करना होगा। क्योंकि सरकार मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) चार्ज को हटाने पर विचार कर रही है। ये चार्ज ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान IRCTC आपसे वसूलती है। रेल मंंत्री पीयूष गोयल ने संबंध में गुरूवार को बताया कि वो अभी इसको लेकर बैंको से बातचीत कर रहे हैं। उन्होने बताया कि हम अभी इस बात को देख रहे कि MDR को बोझ रेल यात्रियोंं से कम करने के लिए क्या किया जा सकता हैं।
डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए बदलना होगा अपना मॉडल
पियूष गोयल ने आगे कहा कि, अभी IRCTC ग्राहकों से मर्चेंट डिस्काउंट वसूलती है और मैं उनसे चर्ज को खत्म करने के लिए कह रहा हूं। इसके लिए हम बैंको से भी बात कर रहे हैं। उन्होने भरोसा जताया कि ये दो-तीन दिन में ही हो जाएगा। ये बात पीयूष गोयल ने इकोनॉमिक समिट मे कहा। इस इकोनॉमिक समिट का आयोजन वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम और कन्फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्री ने एक साथ मिलकर किया था। गोयल ने आगे कहा कि, डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए इसे फ्री करना होगा और इसके लिए बैंको को अपने मॉडल पर फिर से काम करना होगा। मैं इस बात से सहमत हूं कि MDR का वजूद होना चाहिए लेकिन न तो कंज्यूमर और न तो मर्चेंट को इसका भुगतान करना चाहिए। हालांकि इसपर उन्होने विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी।
उल्लेखनीय है कि, भारतीय रिजर्व बैंक ने पहले डेबिट कार्ड से 1,000 रुपए तक के पेमेंट पर MDR चार्ज को 0.25 फीसदी कम कर दिया था। वहीं 1,000 से 2,000 तक के पेमेंट पर 0.50 फीसदी कम कर दिया था। सभी बड़े ट्रांजैक्शन पर एक फीसदी MDR लगाया जाता हैं। नोटबंदी के बाद से आरबीआई ने ये रेट अपने गाइडलांइस में दिया था।
16 फरवरी को आरबीआई के तरफ से जारी गाइडलाइंस मे कहा गया है कि, 1 से 1,000 रुपए तक के रेलवे टिकट और पैसेेंजर सर्विस ट्रांजैक्शन पर 5 रुपए का फ्लैट फीस और 1,001 से 2,000 रुपए तक के लेनदेन पर 10 रुपए फीस लागाया जाएगा। जबकि इससे उंचे वैल्यू पर MDR का 0.5 फीसदी तक या अधिकतम 250 रुपए का चार्ज लगाया जा सकता है। आप टिकट बुकिंग करने के लिए मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल कर बुकिंग का भुगतान कर सकते हैं, जिसपर कंज्यूमर या मर्चेंट के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है।
Updated on:
06 Oct 2017 12:44 pm
Published on:
06 Oct 2017 12:32 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
