20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LPG कनेक्शन के बाद अब मुफ्त में इंडक्शन चूल्हा देगी मोदी सरकार, ये है पूरी योजना

रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने के लिए सरकार ने यह नई योजना बनाई है।

2 min read
Google source verification
Induction Cooker

LPG कनेक्शन के बाद अब मुफ्त में इंडक्शन चूल्हा देगी मोदी सरकार, ये है पूरी योजना

नई दिल्ली। रसोई गैस की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी के बाद मांग में कमी से चिंतित मोदी सरकार आम लोगों के लिए अब नई योजना लेकर आई है। इसमें सरकार उज्जवला योजना की तर्ज पर देश के गरीब लोगों को मुफ्त में इंडक्शन चूल्हा बांटेगी। हालांकि, चूल्हा लेने वालों को बाद में किस्तों के जरिए इनकी कीमत अदा करने पड़ेगी। यह किस्त बिजली के बिल के साथ अदा की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस योजना को जल्द से जल्द लागू करने के लिए ऊर्जा मंत्रालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को हर साल रसोई खर्च में 1500 रुपए की बचत भी होगी। ये इंडक्शन चूल्हे ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवारों को उपलब्ध कराए जाएंगे।

ये है पूरी योजना

दरअसल रसोई गैस की कीमतों में बीते छह महीनों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस कारण लोग अब सब्सिडी वाले सिलेंडरों के बाद रसोई गैस नहीं खरीद रहे हैं। इसके बजाए लोग अब इंडक्शन चूल्हे के इस्तेमाल को तरजीह दे रहे हैं। इससे रसोई गैस की बिक्री में गिरावट आई है। इस समस्या से निपटने के लिए मोदी सरकार यह योजना लेकर आई है। योजना के तहत सिंगल और डबल इंडक्शन चूल्हे आवंटित किए जाएंगे। सिंगल इंडक्शन चूल्हे की कीमत 800 रुपए और डबल इंडक्शन चूल्हे की कीमत 1500 रुपए के करीब रखी गई है। सरकार का अनुमान है कि सामान्य परिवार में इंडक्शन पर खाना पकाने में प्रतिमाह करीब 100 यूनिट बिजली खर्च होगी। यदि इसकी रसोई गैस की कीमतों से तुलना की जाए तो हर सामान्य परिवार को सालाना 1500 रुपए की बचत भी होगी।

इस साल के अंत तक हर घर में होगी बिजली

इस योजना को अमलीजामा पहनाने से पहले सरकार देश के हर घर में बिजली पहुंचाने पर भी कार्य कर रही है। सरकार ने इस साल के दिसंबर तक सौभाग्य योजना के तहत हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा ऊर्जा मंत्रालय ने 2022 तक पूरे देश में 24 घंटे बिजली पहुंचाने की तैयारी भी कर ली है।