
पेट्रोल आैर डीजल के दाम में कोर्इ बदलाव नहीं, जानिए देश के प्रमुख शहरों में क्या रहेंगे दाम
नर्इ दिल्ली। रविवार को देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल आैर डीजल के दाम में कोर्इ बदलाव नहीं किया गया है। आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के पेट्रोल आैर डीजल के दाम स्थिर रखे गए हैं। देश चार प्रमुख महानगरों में वहीं दाम लागू रहेंगे, जो शनिवार को थे। आपको बता दें कि शनिवार को पेट्रोल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गर्इ थी। जबकि डीजल के दाम में पिछले कुछ दिनों से कोर्इ बदलाव नहीं किया गया है। जानकारों की मानें तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल आैर डीजल के दाम में आने वाले दिनों में पेट्रोल आैर डीजल के दाम में कटौती देखने को मिल सकती है। आइए आपको बताते हैं कि अपने महानगर में पेट्रोल आैर डीजल के दाम कितने चुकाने होंगे…
पेट्रोल के दाम स्थिर
आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में आज कोर्इ बदलाव नहीं किया गया है। आज देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम शनिवार वाले लागू रहेंगे। अब नर्इ दिल्ली, कोलकाता, मुंबर्इ आैर चेन्नर्इ में रहने वाले लोगों को पेट्रोल के दाम क्रमशः 70.28, 72.39, 75.92 आैर 72.95 रुपए प्रति लीटर चुकाने होंगे। जबकि शनिवार को पेट्रोल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली थी।
डीजल के दाम में भी कोर्इ बदलाव नहीं
आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में डीजल के दाम में कोर्इ बदलाव नहीं किया गया है। यह लगातार तीसरा दिन हैं जब डीजल के दाम को स्थिर रखा गया है। यानि डीजल के दाम आज भी गुरुवार वाले ही लागू रहेंगे। जबकि गुरुवार को डीजल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। नर्इ दिल्ली, कोलकाता, मुंबर्इ आैर चेन्नर्इ में डीजल के दाम क्रमशः 65.56, 67.34, 68.65 आैर 69.25 रुपए प्रति लीटर ही रहेंगे।
श्रीनगर में मात्र तीन लीटर मिलेगा पेट्रोल
वहीं दूसरी आेर श्रीनगर में भारी बर्फबारी के कारण रास्ते बंद हो जाने के कारण पेट्रोल आैर डीजल की बिक्री को लेकर नियम लगा दिए गए हैं। अब वहां पर रोजाना एक गाड़ी को 3 लीटर से ज्यादा पेट्रोज आैर 10 लीटर से ज्यादा डीजल नहीं मिलेगा। प्रशासन यह आदेश इसलिए दिया है कि रास्ते बंद होने की वजह से पेट्रोल आैर डीजल की सप्लार्इ पंपों तक नहीं हो पा रही है। रविवार के दिन श्रीनगर में पेट्रोल के दाम 74.86 रुपए प्रति लीटर आैर पेट्रोल के दाम 66.94 रुपए प्रति लीटर हैं।
Published on:
10 Feb 2019 07:19 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
