12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8वें दिन भी कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या हैं नर्इ दरें

बुधवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में 12 पैसे तक की कटौती देखने को मिली। वहीं डीजल की कीमतों में 8 पैसों की कमी की गर्इ है।

2 min read
Google source verification
Petrol-Diesel Price

8वें दिन भी कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या हैं नर्इ दरें

नर्इ दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी का सिलसिला आज 8वें दिन भी जारी है। तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम में प्रतिदिन कुछ पैसे की कटौती करके जनता को हल्की राहत दे रही है। बुधवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में 12 पैसे तक की कटौती देखने को मिली। वहीं डीजल की कीमतों में 8 पैसों की कमी की गर्इ है। इसके बाद अब राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल का नया दाम 11 पैसे गिरकर 77.72 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं आज डीजल भी 8 पैसे सस्ता होकर 68.80 रुपए प्रति लीटर हो गया है। बीते 8 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में कुल 1.13 रुपए प्रति लीटर आैर डीजल की कीमतों में 52 पैसे की कमी आर्इ है।


क्या है आज पेट्रोल-डीजल के नए दाम

आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी के बाद कोलकाता में पेट्राेल 10 पैसे सस्ता होकर 80.37 रुपए प्रति लीटर अौर डीजल 8 पैसे सस्ता होकर 71.35 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबर्इ में पेट्रोल का दाम अभी भी अपने रिकाॅर्ड उच्चतम स्तर पर बरकरार है। मुंबर्इ में आज पेट्रोल की कीमत में 11 पैसे आैर डीजल की कीमत में 8 पैसे की कमी हुर्इ है। इसके बाद यहां एक लीटर पेट्रोल का दाम 85.54 रुपए प्रति लीटर आैर डीजल का दाम 73.25 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नर्इ की बात करें तो यहां आज पेट्रोल की कीमतों में सबसे अधिक 12 पैसे की कमी की गर्इ है वहीं अन्य शहरों की तरह ही यहां भी डीजल की कीमतों में 8 पैसे की मामूली कमी की गर्इ है। चेन्नर्इ में आज पेट्रोल का दाम 80.68 रुपए प्रति लीटर आैर डीजल का दाम 72.54 रुपए प्रति लीटर हो गया है।


दिल्ली एनसीआर में आज पेट्रोल-डीजल के दाम

वहीं दिल्ली एनसीआर में पेट्रोल के दाम की बात करें तो यहां आज फरीदाबाद में 78.49 रुपए, गुरूग्राम में 78.24 रुपए, नोएडा में 78.31 रुपए आैर गाजियाबाद में 78.20 रुपए प्रति लीटर है। फरीदाबाद में आज डीजल की कीमत 69.93 रुपए, गुरूग्राम में 69.70 रुपए, नोएडा में 69 रुपए आैर गाजियाबाद में 68.86 रुपए प्रति लीटर है।


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी का दिख रहा है असर

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है। जिसका असर देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों मे कमी के रूप में देखने को मिल रहा है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की दरों का असर भारत में करीब 15 दिन बाद दिखार्इ देता है।