
तेल की कीमतों से मिली राहत, दो दिनों में 45 पैसे सस्ता हुअा पेट्रोल, जानें आज की नर्इ दरें
नर्इ दिल्ली। दशहरा के अवसर पर तेल कंपनियों ने आम लोगों को आज बड़ी राहत दी है। पिछले तीन दिनों से पेट्रोल-डीलज की कीमतों में कोर्इ बढ़ोतरी नहीं हुर्इ। तेल कंपनियों ने आज (शुक्रवार) लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती की ही। शुक्रवार को पेट्रोल के भाव में 24 पैसे तो वहीं डीजल के भाव में 11 पैसे तक की कटौती की गर्इ है। इसके पहले गुरूवार को भी तेल के दामों में कटौती हुर्इ थी। गुरूवार को पेट्रोल 21 पैसे तो वहीं डीजल 11 पैसे सस्ता हुआ था। कुल मिलाकर दो दिन में पेट्रोल की कीमतों में 45 पैसे आैर डीजल की कीमतों में 22 पैसे की कटौती हुर्इ है।
क्या है पेट्रोल की कीमत
इंडियन आॅयल काॅर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 24 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुर्इ है जिसके बाद दिल्ल में अब एक लीटर पेट्रोल का भाव 82.38 रुपए हो गया है। इसके पहले गुरुवार को यहां पेट्रोल 82.62 रुपए प्रति लीटर की दर से बिका था। आर्थिक राजधानी मुंबर्इ की बात करें तो यहां भी पेट्रोल की कीमतों में 24 पैसे की ही कटौती देखने को मिली है। मुंबर्इ में आज पेट्रोल 87.84 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार कोलकाता में भी 24 पैसे व चेन्नर्इ में 25 पैसेे पेट्रोल की कीमताें में कटौती हुर्इ है। इन दोनों शहरों में आज पेट्रोल का नया दाम क्रमशः 84.20 आैर 85.65 रुपए प्रति लीटर हुर्इ है।
डीजल के भाव में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती
शुक्रवार को डीजल की कीमतों के बारे में बात करें तो इसमें अाज एक बार फिर 11 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती देखने को मिली है। आज की कटौती के बाद दिल्ली में अब डीजल का नया भाव 75.48 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि मुंबर्इ में डीजल आज 79.13 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में भी डीजल आज 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती के बाद 77.32 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं चेन्नर्इ में आज डीजल के भाव में 12 पैसे प्रति लीटर की कमी की गर्इ है। चेन्नर्इ में आज डीजल 79.81 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
Published on:
19 Oct 2018 09:17 am

बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
