नई दिल्ली। मोबाइल उत्पाद बनाने वाली कंपनी पोट्रोनिक्स ने मोबाइल और अन्य डिजिटल सामान चार्ज करने के लिए एक तेज और स्मार्ट कार चार्जर लॉन्च किया है। इस चार्जर में क्वाकॉम क्यूसी 3.0 पोर्ट, एक टाइप-सी यूएसबी फास्ट चार्जिंग पांर्ट और एक माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट लगा है। इस फास्ट चार्जर की कीमत 1099 रुपए रखी गई है। क्वालकॉम तकनीक के कारण यह चार्जर सामान्य चार्जरों की तुलना में 400 फीसदी तेजी से चार्ज करता है।