scriptबाजार में मुनाफावसूली, सेंसेक्स 74 अंक नीचे, ऑटो कंपनियों के शेयरों में गिरावट | Profit booking in share market, Sensex down 74 points, Auto share fall | Patrika News

बाजार में मुनाफावसूली, सेंसेक्स 74 अंक नीचे, ऑटो कंपनियों के शेयरों में गिरावट

locationनई दिल्लीPublished: Feb 07, 2020 09:58:39 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 74 अंकों की गिरावट के साथ 41232.07 अंकों पर कर रहा है कारोबार
निफ्टी 50 में देखने को मिल रही है 25 अंकों की कमजोरी, 12113.05 अंकों पर
ऑटो कंपनियों के शेयरों में देखने को मिल रही मुनाफावसूली, बैंक निफ्टी में दबाव

Share market closed

Stock Market Closed on Red Mark Due to Decline in Banking Sector

नई दिल्ली। लगातार चार दिनों तक शेयर बाजार में तेजी देखने के बाद सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। ऑटो कंपनियों के शेयरों में गिरावट है। वहीं बैंक निफ्टी में भी दबाव देखने को मिल रहा है। छोटी और मझौली कंपनियां कम बढ़त के साथ कारोबार कर रही है। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स 100 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इन्हीं सब बातों की वजह से शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- ऑनलाइन फॉर्म भरते ही मिल जाएगा आपको पैन कार्ड, यह है पूरी प्रकिया

शेयर बाजार में सुस्ती
चार दिनों की लगातार बढ़त के बाद शेयर बाजार में मुनाफावसूली की वजह से सुस्ती देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 73.96 अंकों की बढ़त के साथ 41232.07 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 24.90 अंकों की बढ़त के साथ 12113.05 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 47.37 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई मिड कैप 30.47 अंकों की बढ़त पर है और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 130.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल आैर डीजल की कीमत में बड़ी गिरावट, जानिए अपने शहर के दाम

सेक्टोरल इंडेक्स पर दबाव
आज सेक्टोरल में भले ही कई सेक्टर्स हरे निशान पर दिखाई दे रहे हों, लेकिन ज्यादा अंकों की बढ़त देखने को नहीं मिल रही है। जहां बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स और मेटल क्रमश: 0.05, 5.81 और 12.04 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान पर दिखाई दे रहे हैं। वहीं बीएसई ऑटो 50.36, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 51.96, बीएसई एफएमसीजी 43.87, बीएसई हेल्थकेयर 24.43, बीएसई आईटी 82.93, तेल और गैस 36.48, बीएसई पीएसयू 7.78 और बीएसई टेक 38.10 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं बैंक एक्सचेंज 112.69 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- देश में चीनी का उत्पादन अब तक 22 फीसदी कम, यह है सबसे बड़ा कारण

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एनटीपीसी 1.96 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 1.92 फीसदी और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 1.74 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं यूपीएल 1.38 फीसदी और टाइटन कंपनी 1.29 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर आयशर मोटर्स में 2.68 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। टाटा मोटर्स 1.85 फीसदी, टाटा स्टील 1.38 फीसदी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 1.35 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रही हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो