
नई दिल्ली। 500 और 50 रुपए के बाद अब आपके जेब में 100 रुपए का भी नोट नए अवतार मे दिखेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल अप्रैल तक 100 रुपए का नया नोट बाजार मे आ सकता है। रिजर्व बैंक 100 रुपए का नए नोट प्रिंट करने जा रहा है। इस नोट की प्रिंटिंग 200 रुपए की नोट प्रिंटिंग होने के बाद शुरू होगा। इसके साथ ही मौजूदा 100 रुपए के नोटो को बिना किसी व्यवधान के बाजार से धीरे-धीरे निकाला जाएगा। इसके साथ ही ये ध्यान रखा जाएगा की 100 रुपए के नए नोट के साइज मे भी कोई बदलाव न हो जिससे की आसानी से इन्हे एटीएम में व्यवस्थित किया जा सके।
50 और 500 रुपएक के नोट में भी हुआ है बदलाव
रिपोर्ट में बताया गया है कि, 200 रुपए के नए नोट को सिस्टम मे डालने के लिए करीब 6 महीने का समय लग सकता है। ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत मे 200 रुपए का नोट भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चलन मे लाया गया है। इसके पहले 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 500, 1000, और 2000 रुपए के नोट भारत मे छपते आए है। आरबीआई ने इसी साल अगस्त माह मे 200 रुपए के नोटों की छपाई शुरू किया है। साथ ही 50 रुपए के नोट भी नए लुक और ऐडेड सेक्योरिटी फीचर्स के साथ बाजार में लाया जा रहा है। आपको बता दे कि एक समय-समय पर पुराने नोटों मे कुछ बदलाव किया जाता है। जिससे की जमाखोरी और कालेधन पर लगाम लगाया जा सके। नोटबंदी के बाद से ही केंन्द्र सरकार लगातार इस कोशिश मे जुटी है।
6 महीने मे एटीएम मे आएगा 200 रुपए का नोट
अभी हाल ही में 200 रुपए के नोट बाजार में आने के बाद कुछ बैंको ने एटीएम कंपनियों को 200 रुपए के नोट एटीएम मशीनो मे फिट करने की टेस्टिंग करने को निर्देश दिया है। मौजूदा एटीएम मशीनों मे 200 रुपए के नोट फिट करने के लिए उनमे कुछ बदलाव करना होगा। इसके पहले पिछले साल नोटबंदी के बाद 500 और 1000 रुपए के नोटों को एटीएम मशीनो में फिट करने के लिए नए तरीके से कैलिबरेट करना पड़ा था।
Updated on:
04 Oct 2017 02:55 pm
Published on:
04 Oct 2017 11:53 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
