
नई दिल्ली। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 और 1000 रूपए के पुराने नोट बंद करने का साथ-साथ 500 और 2000 के नए नोटों को बाजार में लाने की घोषण किया था।आरबीआई ने दिसम्बर मे ऐलान भी कर दिया था की जल्द ही 50 और 20 रूपए के नए नोट भी बाजार में लाए जाएंगे। इसी सिलसिले में बीते शाम को भारतीय रिजर्व बैंक ने 50 रूपए के नए नोटो की तस्वीर जारी की। ये 50 रूपए के नए नोट महात्मा गांधी सीरीज के होंगे। नोट का रंग हरा होगा तथा इसके पिछले हिस्से पर रथ के साथ हम्पी की आकृ ति भी होगी, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाति हैं। बाकी सभी नोटो की तरह ही इस नोट पर भी भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल की सिग्रेचर भी होगा। आरबीआई ने ये भी साफ कर दिया कि 50 रूपए के नए नोट आने का साथ ही पहले से जारी सभी सीरीज के नोट अभी भी चलन मे रहेंगे। इस नोट का साइज 66 मिमी X 135 मिमी होगी।
क्या है नए नोटों का फीचर
आगे का हिस्सा
1. दायीं तरफ निचले हिस्से में 50 रूपए लिखा होगा।
2. बाईं तरफ देवनागरी लिपि में 50 लिखा होगा।
3. नोट के बीच मे महात्मा गांधी की तस्वीर होगी।
4. अलग-अलग जगह छोटे शब्दों में RBI, भारत, INDIA और 50 लिखा होगा।
5. 50 रूपए के इस नए नोट में RBI इन्क्रिप्टेड होगा और महात्मा गांधी की तस्वीर के पास गारंटी का वाक्य और गर्वनर के हस्ताक्षर होगा।
6. महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप वॉटरमार्क भी होगा।
दूसरी तरफ
1. बायीं तरफ नोट छपने का साल
2. स्वच्छ भारत का लोगो और नारा और भाषा पैनल होगा
3. दायें कोने में देवनागरी लिपि में 50 रूपए लिखा होगा।
4. हंपी में रथ के साथ तस्वीर होगी।
200 रूपए का नोट भी आनेवाला हैं
आरबीआई जल्द ही 200 रूपए का नोट भी जारी करने वाली हैं। इसकी पुष्टि वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने की। गंगवार ने बताया की 200 रूपए के नोटों की छपाई चल रही है और जल्द ही इसे जारी भी कर दिया जाएगा। पिछले दिनों 200 रूपए के नए नोट सोशल मिडिया पर वायरल हो चुका हैं।
Published on:
19 Aug 2017 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
