टेक्नोलोजी के जानकार ग्राहकों की विकसित होती जरूरतों को पूरा करने के लिए रियलमी नार्जो 60 प्रो 5जी और रियलमी नार्जो 60 5जी को बनाया गया है। साथ ही, रियलमी वायरलेस 3 ईयरबड्स अत्याधुनिक टेक्नोलोजी और स्टाइलिश डिजाइन मिलेगा। इनकी कीमत 17,999 रुपए और 1799 रुपए हैं। रियलमी नार्जो इंडिया मार्केटिंग स्ट्रेट्जी लीड मनीष राणा ने कहा कि यह उत्पाद हमारी ‘डेयर टू लीप’ भावना का प्रमाण हैं। इनोवेशन और डिजाइन की ओर हमारी प्रतिबद्धता के साथ हमने सेगमेंट में पहला 1टीबी स्टोरेज क्षमता वाला स्मार्टफोन बनाया है। यह सीरीज अतुलनीय परफॉर्मेंस, अत्याधुनिक फीचर्स एवं इमर्सिव यूजर अनुभव के साथ लीप फॉरवर्ड टेक्नोलोजी प्रस्तुत करती है।