21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1947 रुपए के साथ 52 हफ्तों की ऊचाई पर पहुंचा RIL का Share, 110 दिनों में 129 फीसदी का Return

Qualcomm Deal के बाद आज Reliance Share में देखने को मिल रही है 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी 23 मार्च को Coronavirus Crisis की वजह से Share 867.82 रुपए के साथ चला गया था 52 हफ्तों की नीचे

3 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jul 13, 2020

Mukesh Ambani

Ril share reach 52 week high with 1947 rs, 129 pc return in 110 days

नई दिल्ली। दुनिया के सांतवें सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani ) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर ( Reliance Industries Shares ) जिस तेजी के साथ बढ़ रहे हैं, वह दिन दूर नहीं जब वो दुनिया के टॉप 5 अमीरों में शुमार हो जाएंगे। रविवार को जियो क्वालकॉम डील ( Jio Qualcomm Deal ) के बाद सोमवार को रिलायंस के शेयरों ( Reliance Industries Shares Rise ) ने जबरदस्त छलांग लगाते हुए 52 हफ्तों की उंचाई पर पहुंच गया। खास बात तो ये है कि क्रूड ऑयल की कीमतों ( Crude Oil Price ) में गिरावट के बाद मार्च के महीने में कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर आ गया था। उसके बाद से अब तक कंपनी का शेयर शेयर होल्डर्स को 129 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सोमवार को कंपनी के शेयर की कीमत कितनी हो गई है।

यह भी पढ़ेंः-Packet पर Country Origin ना लिखने मिलेगी यह सजा, सरकार ने जारी किया फरमान

52 हफ्तों की उंचाई पर पहुंचा कंपनी का शेयर
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से कंपनी का शेयर 52 हफ्तों की उंचाई पर पहुंच गया। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1908 रुपए प्रति शेयर पर खुला है। यह पहला मौका था जब कंपनी का शेयर 1900 रुपए के पार गया। जिसके थोड़ी ही देर के बाद कंपनी के शेयर ने आगे बढ़ते हुए 1947 के स्तर पर को छू लिया। जबकि बीते शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1878.50 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ था। आपको बता दें मौजूदा समय यानी 11 बजकर 15 मिनट पर कंपनी का शेयर करीब 54 रुपए की तेजी के साथ 1932.15 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ेंः-अब Qualcomm करेगी JIO में निवेश की घोषणा, 730 करोड़ रुपए का है इंवेस्टमेंट प्लान

110 दिनों में 129 फीसदी का रिटर्न
वहीं दूसरी ओर 23 मार्च से आज तक कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 129 फीसदी का रिटर्न दे दिया है। कोरोना वायरस की वजह से जब इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 21 साल के निचले स्तर पर चले गए थे। तब ऑयल कारोबार में दखल रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी। 23 मार्च को कंपनी का शेयर 867.82 रुपए के स्तर पर पहुंच गया था, जोकि 52 हफ्तों का निचला स्तर भी था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों में उछाल ही देखने को मिला है। तब से अब तक 110 दिन बीत चुके हैं। कंपनी का शेयर 129 फीसदी का रिटर्न चुका है।

यह भी पढ़ेंः-ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचे दिल्ली में Diesel Price पहली बार 81 रुपए के पार

मार्केट कैप में जबरदस्त उछाल
वहीं रिलायंस के शेयरों में उछाल की वजह से कंपनी के मार्केट कैप में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। शुक्रवार के मुकाबले कंपनी के मार्केट कैप में करीब 34 हजार करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है। शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 1191072.85 करोड़ रुपए के आसपास था। जबकि आज कंपनी के शेयरों में उछाल की वजह से 12,25,089.92 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कंपनी के मार्केट कैप में और इजाफा देखने को मिल सकता है।

टॉप 5 अमीरों में पहुंच सकते हैं अंबानी
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर जितना ज्यादा बढ़ेगा उनकी मौजूदा संपत्ति में उतना ही इजाफा देखने को मिलेगा। हाल ही में मुकेश अंबानी 65 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 7वें सबसे अमीर शख्स बन गए थे। ब्लूमबर्ग के अनुसार आज की उनकी संपत्ति 70.2 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है और 9 वें स्थान पर आ गए हैं। उनसे आगे सर्जरी ब्रिन, एलन मस्क और लैरी पेज में काफी कम अंतर है। जबकि शुक्रवार को लैरी पेज की संपत्ति मुकेश अंबानी से कम थी।