
Sebi board meeting: may big decision on Chinese investment in market
नई दिल्ली। आज शेयर बाजार ( Share Market ) रेगुलेकर सेबी ( Sebi ) की बोर्ड बैठक होने जा रही है। जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। जहां एक ओर फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्टर ( Foreign Portfolio Investor ) रूट से आने वाले इंवेस्टमेंट पर चर्चा हो सकती है। वहीं दूसरी ओर ओपन ऑफर और दूसरी ओर प्रिफ्रेंशियल अलॉटमेंट की प्राइसिंग ( Pricing of Preferential Allotment ) पर अहम फैसला लिया जा सकता है। जानकारी के अनुसार आज सेबी बैठक में चुनिंदा केसों के ब्लैक लॉग के क्लीयरिंग के लिए स्पेशल वीडियो बनाने पर भी फैसला ले सकता है।
चीनी निवेश पर रहेगी नजर
सेबी की बोर्ड मीटिंग में आज फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर रूट के थ्रू आने वाले चाइनीज इनवेस्टमेंट पर भी विचार कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने सेबी को भारतीय कंपनियों में होने वाले चाइनीज इनवेस्टमेंट पर आंखें जमाए रखने को पहले ही कह चुकी है। वहीं दूसरी ओर ओपन ऑफर में देरी के मामले में भी ककोई बड़ा फैसले लिया जा सकता है। जानकारी के अनुसार अगर कोई ओपन ऑफर में लेट करत ह जे उसे शेयरधारक को 10 फीसदी ब्याज देना पड़ सकता है।
बैकलॉग निपटाने के लिए उपायों पर चर्चा
वहीं दूसरी ओर सेबी की बोर्ड मीटिंग मेंलॉन्ग टर्म कैपिटल गेन और लिक्विडीटी ऑप्शंस फेक ट्रेड के थ्रू होने वाले टैक्स चोरी के मामलों को कन्सेंट मैकेनिज्म के जरिए निपटाने के लिए एक अलग विंडो भी बनाई जा सकती है। जानकारी के अनुसार सेबी के इनफोर्स डिपार्टमेंट ने बड़े बैकलॉग निपटाने के लिए उपायों की भी सिफारिश की है जिनपर चर्चा होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले कहा गया है कि स्पेशल विड़ो एक निश्चित समय के लिए खुल सकता है। इस तरह के मामले सेबी की हाइयस्ट पेडिंग केस लिस्ट में दर्ज हैं।
Updated on:
25 Jun 2020 02:02 pm
Published on:
25 Jun 2020 01:56 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
