
Sensex starts with gains, Nifty 50 once again 12 thousand
नई दिल्ली। आज शेयर बाजार वैश्विक तेजी की वजह बढ़त के साथ खुला है। आंकड़ों की मानें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 113.54 अंकों की बढ़त के साथ 38328.01 अंकों पर कारोबार कर रही है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 24.35 अंकों की बढ़त के साथ 11365.50 अंकों पर कारोबार कर रही है। बीएसई मिडकैप की बात करें तो 23.96 अंकों की हरे निशान पर तो है लेकिन दबाव में दिखाई दे रहा है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप भी 7.15 अंकों की बढ़त के साथ थोड़े दबाव में दिखाई दे रहा है। इंडियाबुल्स हाउसिंग कंपनी के शेयरों में भी भारी दिखावट देखने को मिल रही है।
बैंकिंग सेक्टर ही लगा पाया है शतक
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी बढ़त का शतक लगा पाएं हैं। दोनों क्रमश: 135.29 और 118.00 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 80.57, कैपिटल गुड्स 54.88, एफएमसीजी 57.99, तेल और गैस 80.10, पीएसयू 28.68, ऑटो 12.18 और हेल्थकेयर 11.59 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। आईटी 61.70 अंकों की गिरावट पर है। वहीं टेक में 34.98 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। मेटल सेक्टर भी 74.85 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर
पहले गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इंडियाबुल्स हाउसिंग कंपनी के शेयरों में 5.18 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं जी लिमिटेड का शेयर 3.19 फीसदी की लुढ़का हुआ है। वहीं इंफोसिस, टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो आईओसी 1.76 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.26 फीसदी, ब्रिटानिया 1.24 फीसदी, सनफार्मा 1.01 फीसदी और बीपीसीएल के शेयरों में 0.96 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
Published on:
15 Oct 2019 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
