
क्रूड आॅयल की गिरती कीमतों से शेयर बाजार में छार्इ बहार, सेंसेक्स 300 अंकों पर बढ़त पर खुला
नर्इ दिल्ली। क्रूड आॅयल की गिरती कीमतों आैर तिमाही नतीजों में कंपनियों के अच्छे मुनाफे की वजह से घरेलू शेयर बाजार में बहार देखने को मिल रही है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में सेंसेक्स में अच्छी शुरूआत देखने को मिली। नहीं निफ्टी में 100 से ज्यादा अंकों की बढ़ोतरी के साथ खुला। वहीं सेंसेक्स में 300 से ज्यादा अंकों का उछान देखने को मिला। वहीं बीएसर्इ स्माॅलकैप आैर बीएसर्इ मिडकैप में खरीदारी देखने को मिल रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज घरेलू शेयर बाजार की चाल किस तरह की देखने को मिल रही है।
हरे निशान पर घरेलू बाजार
मौजूदा समय की बात करें तो बीएसर्इ के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 0.47 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आंकड़ों की मानें तो 142.92 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 34458.55 पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसर्इ का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 0.34 फीसदी की अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। अांकउ़ों के अनुसार 35.40 अंकों की बढ़त के साथ निफ्टी 10338.95 अंकों पर हैं। आपको बता दें कि सेंसेक्स आैर निफ्टी में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।
मिडकैप आैर स्मालकैप में अच्छी खरीदारी
अगर बात बीएसर्इ स्माॅलकैप आैर बीएसर्इ मिडकैप की बात करें तो अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। जहां बीएसर्इ स्माॅलकैप 45.30 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसर्इ मिडकैप भी 67.90 अंकों की बढ़त पर है। वहीं सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आॅटो में 144.35, बैंक एक्सचेंज में 414.76, बैंक निफ्टी 398.50, एफएमसीजी 107.52, मेटल में 105.56 अंकों की बढ़त दिखार्इ दे रही है।
Published on:
22 Oct 2018 09:39 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
