scriptShare market Today: शेयर बाजार ने बनाया नया रिकाॅर्ड, आॅल टाइम पर पहुंचा सेंसेक्स | Sensex open at 36600 above and nifty open at 11048 on wednesday | Patrika News
बाजार

Share market Today: शेयर बाजार ने बनाया नया रिकाॅर्ड, आॅल टाइम पर पहुंचा सेंसेक्स

सेंसेक्स 129.57 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 36649.53 अंकों के साथ खुला, निफ्टी 40.65 अंकों की बढ़त के साथ 11048.70 पर खुला।

Jul 18, 2018 / 11:34 am

Saurabh Sharma

sensex

हरे निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स 36600 के पार, निफ्टी हुआ एक बार फिर 11 हजारी

नर्इ दिल्ली। वैश्विक बाजार में तेजी आैर भारतीय शेयर बाजार में जारी लगातार तेजी की वजह से बुधवार को शेयर बाजार आॅल टाइम हार्इ पर पहुंच गया। ताजा आंकड़ों के अनुसार सेंसेक्स 172.69 अंकों की तेजी के साथ 36,692 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो सेंसेक्स आैर निफ्टी की बढ़त से निवेशकों को बड़ा फायदा होगा। खासकर निवेशकों को निफ्टी पर नजर बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं।

सेंसेक्स को मिली रफ्तार
इससे पहले बात सेंसेक्स की करें तो बुधवार को शुरूआत अच्छी रही। सेंसेक्स 129.57 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 36649.53 अंकों के साथ खुला। जबकि 0.35 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। आपको बता दें कि मंगलवार को जब मार्केट बंद हुआ था तो सेंसेक्स 196 अंकों की मजबूती के साथ 36,519.96 पर बंद हुआ था। जानकारों की मानें तो बुधवार को पब्लिक आैर प्राइवेट सेक्टर के बैंको से मिल रहे अच्छे की संकेतों का परिणाम है।

निफ्टी बढ़त के साथ 11 हजारी
वहीं निफ्टी की बात करें तो मंगलवार को 11 हजारी बनने के बाद बुधवार की शुरूआत भी 11 हजार से ज्यादा के साथ हुर्इ। आज निफ्टी 40.65 अंकों की बढ़त के साथ 11048.70 पर खुला। मंगलवार के मुकाबले निफ्टी में 0.37 फीसदी की बढ़त दिखार्इ दी। आपको बता दें कि मंगलवार शाम निफ्टी 71.20 अंकों की तेजी के साथ 11,008.05 पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स के गेनर्स आैर लूजर्स
सेंसेक्स में आज सुबह जिन कंपनियों में अच्छे संकेत दिखार्इ दिए वो हैं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.98 फीसदी, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 2.97 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.86फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.70 फीसदी आैर टाटा स्टील 2.54फीसदी पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं कमजोरी के साथ व्यापार करने वाली कंपनियां हैं, हिंदुस्तान यूनीलीवर, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, आईटीसी आैर इंफोसिस आदि कंपनियां हैं।

निफ्टी के लूजर आैर गेनर्स
अगर बात निफ्टी के गेनर्स कंपनियों की बात करें तो हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 6.41 फीसदी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 4.41 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.03 फीसदी, एक्सिस बैंक 3.03 फीसदी आैर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.96 फीसदी कारोबार कर रहे हैं। वहीं लाल निशान पर कारोबार करने वाली कंपनियों में हिंदुस्तान यूनीलीवर, टेक महिन्द्रा, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज आैर आयशर मोटर्स शामिल हैं।

Home / Business / Market News / Share market Today: शेयर बाजार ने बनाया नया रिकाॅर्ड, आॅल टाइम पर पहुंचा सेंसेक्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो