scriptSensex की सपाट शुरूआत, 11667 अंकों पर खुला Nifty, Infosys के शेयर में 4 फीसदी की गिरावट | Sensex open gains 38 pts, Nifty above 11,660, Infosys share 4 pc down | Patrika News

Sensex की सपाट शुरूआत, 11667 अंकों पर खुला Nifty, Infosys के शेयर में 4 फीसदी की गिरावट

Published: Apr 15, 2019 10:11:41 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 81.23 अंकों की बढ़त के साथ 38848.34 अंकों पर
निफ्टी 27.65 अंकों की बढ़त के साथ 11671.10 अंकों पर
Rain industry आैर Spicejet के शेयरों में उछाल

Sensex

Sensex की सपाट शुरूआत, 11667 अंकों पर खुला Nifty, Infosys के शेयर में 4 फीसदी की गिरावट

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर मार्केट ( share market ) मामूली बढ़त दिखाई दे रही है। जहां सेंसेक्स ( sensex ) 38.43 अंकों की बढ़त के साथ 38805.54 अंकों पर खुला। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock exchange) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 23.55 अंकों की बढ़त के साथ 11667 अंकों पर खुला। इससे प्री ओपन मार्केट ( Pre open market ) में सेंसेक्स में 150 अंकों बढ़त के साथ खुला। वहीं निफ्टी 11700 के पार खुला था। वहीं देश की दिग्ग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ( Infosys ) के शेयर में 6 फीसदी की गिरावट दिखाई दे रही है। जबकि रेन इंडस्ट्री ( Rain Industry ) आैर स्पाइसजेट ( SpiceJet ) के शेयरों में उछाल देखने को मिला है।

यह भी पढ़ेंः- आज बैंक आैर प्रबंधन की बैठक के बाद उड़ान बंद करने का निर्णय लेगा जेट पायलट संघ

सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त
शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 81.23 अंकों की बढ़त के साथ 38848.34 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 27.65 अंकों की बढ़त के साथ 11671.10 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। बीएसई स्मॉल कैप और बीएसई मिड-कैप दोनों मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई स्मॉल कैप और बीएसई मिड-कैप दोनों क्रमश: 20.41 और 28.92 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- सोमवार को 7 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं

आईटी सेक्टर में गिरावट
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इंफोसिस के शेयर प्राइस गिरने का असर आईटी सेक्टर पर साफ देखने को मिल रहा है। आईटी सेक्टर 49.00 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं टेक 15.27 अंकों की गिरावट पर है। अगर बात बढ़त वाले सेक्टर की करें तो बीएसई ऑटो 52.23, बैंक एक्सचेंज 27.32, बैंक निफ्टी 44.95, कैपिटल गुड्स 38.62, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 12.15, बीएसई एफएमसीजी 36.34, हेल्थकेयर 22.85, मेटल 42.01 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- Nokia 7.1 के दाम में 2,000 रुपये की कटौती, नई कीमत में यहां से खरीदें

इंफोसिस के शेयर में गिरावट
तिमाही नतीजे के बाद इंफोसिस ( Infosys ) के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। इंफोसिस के शेयर 2.41 फीसदी गिरे हुए हैं। वहीं गेल के शेयर 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। भारती एयरटेल के शेयर 0.83 फीसदी और मारुति के शेयर 0.53 फीसदी की गिरावट पर हैं। वहीं दूसरी ओर रेन इंडस्ट्री ( Rain industry ) के शेयरों में 8.50 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं स्पाइसजेट ( Spicejet ) के शेयर 6.64 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जेट एयरवेज ( Jet Airways ) के शेयरों में 0.13 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिल रही है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो