
Stock market closed day before Diwali, Sensex closed with slight gain
नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में दो दिनों बड़ी गिरावट के बाद तेजी देखने को मिल रही है। सुबह बाजार खुलने पर बाजार में 200 अंकों तक बढ़त देखने को मिल रही थी। मौजूदा समय में भी शेयर बाजार में 150 से ज्यादा अंकों की बढ़त है। जानकारों की मानें तो आज एशियाई बाजारों में तेजी की वजह से घरेलू बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। आंकड़ों की मानें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 154.23 अंकों की बढ़त के साथ 41478.04 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 36.75 अंकों की बढ़त के साथ 12206.60 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई स्मॉल कैप 83.92, बीएसई मिड-कैप 52.18 और सीएनएक्स मिडकैप 74.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
ऑटो बैंकिंग सेक्टर में तेजी
आज ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई ऑटो 93.12, बैंक एक्सचेंज 146.74, बैंक निफ्टी 139.80, कैपिटल गुड्स 14.84, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 27.16, बीएसई एफएमसीजी 28.05, बीएसई हेल्थकेयर 92.97, बीएसई आईटी 110.77 और बीएसई टेक 58.47 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर तेल और गैस 43.05 और बीएसई पीएसयू 36.70 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार रहे हैं। वहीं बीएसई मेटल में 7.03 अंकों की मामूली गिरावट देखने को मिल रही है।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
बढ़त वाले शेयरों में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और भारती इंफ्राटेल के शेयरों में करीब 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं वेदांता 1.27 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.15 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 0.91 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में 1.65 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं ओएनजीसी 0.73 फीसदी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 0.25 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.08 और डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज के शेयर में 0.06 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
Updated on:
22 Jan 2020 10:04 am
Published on:
22 Jan 2020 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
