
शेयर बाजार की बड़ी गिरावट से शुरूआत, सेंसेक्स में करीब 250 आैर निफ्टी 73 अंक तक लुढ़का
नर्इ दिल्ली। शेयर बाजार की गुरुवार को शुरूआत अच्छी नहीं रही। सुबह जब मार्केट खुला तो लाल निशान पर था। उसके बाद सेंसेक्स आैर निफ्टी का गिरना जारी रहा। मौजूदा समय में जहां एक आेर सेंसेक्स 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी आेर निफ्टी 0.72 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। बैंकिंग सेक्टर आैर बीएसर्इ मिडकैप अौर स्माॅलकैप में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। इससे पहले बुधवार को मार्केट हरे निशान पर बंद हुए थे।
लाल निशान पर बाजार
मौजूदा समय में शेयर बाजार बड़ी गिरावट की आेर से बढ़ता हुआ दिखार्इ दे रहा है। सभी इंडेक्स लाल निशान पर हैं। बांबे स्टाॅक एक्सचेंज कर प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 248.47 की गिरावट के साथ 33785.49 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी आेर नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 73.40 अंकों की गिरावट के साथ 10151.35 कारोबार कर रहा है।
स्माॅलकैप आैर मिडकैप में भारी बिकवाली
वहीं सेक्टाेरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग सेक्टर में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है।
बैंक एक्सचेंज में 186.78 आैर बैंक निफ्टी 138.90 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं कैपिटल गुड्स में 161.27, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 114.56, हेल्थकेयर 104.70, आर्इटी 138.96 आैर मेटल 128.55 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं बीएसर्इ स्माॅलकैप आैर बीएसर्इ मिडकैप में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है। दोनों क्रमशः 131.35 आैर 117.36 अंकों की गिरावट पर हैं।
Published on:
25 Oct 2018 09:50 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
