scriptशेयर बाजार: 269 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 11400 के ऊपर | Share Market closing sensex closes with 269 points nifty above 11400 | Patrika News

शेयर बाजार: 269 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 11400 के ऊपर

locationनई दिल्लीPublished: Mar 15, 2019 04:01:50 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 269 अंकों की तेजी के साथ 38,024 के स्तर पर बंद हुआ।
एनएसई का निफ्टी 84 अंकों की तेजी के साथ 11,426 के स्तर पर बंद हुआ।
कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक्स में 4 फीसदी तक का उछाल देखा गया।

Share Market

शेयर बाजार: 269 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 11400 के ऊपर

नई दिल्ली। सप्ताह के पांचवे कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को भी घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। हालांकि, कारोबारी के अंतिम घंटे में हल्की बिकवाली का भी माहौल रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 269 अंकों की तेजी के साथ 38,024 के स्तर पर बंद हुआ वहीं एनएसई का निफ्टी 84 अंकों की तेजी के साथ 11,426 के स्तर पर बंद हुआ। कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक्स में 4 फीसदी तक का उछाल देखा गया।


क्या रहा मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स का हाल

बाजार में बढ़त को देखते हुए मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स भी हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहे। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 21 अंकों की तेजी के साथ 14,909 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 99 अंकों की तेजी के साथ 15,187 के स्तर पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स की बात करें तो यह भी 119 अंकों की बढ़त के साथ 17,867 के स्तर पर बंद हुआ।


बैंक निफ्टी में जोरदार तेजी

दिनभर के कारोबार के बाद सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी व मेटल सेक्टर्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहे। इनमें ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, आईटी, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक के शेयर्स शामिल हैं। बैंक निफ्टी की बात करें तो यह भी 574 अंकों की जोरदार की तेजी के साथ 19,497 के स्तर पर बंद हुआ।


भारती एयरटेल के स्टॉक्स में सबसे अधिक गिरावट

दिग्गज शेयरों पर नजर डालें तो इसमें आज कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, टीसीएस, जी एंटरटेनमेंट, और एसबीआई के स्टॉक्स में तेजी रही। में 2.74 फीसदी से लेकर 4.78 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई। वहीं गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें तो इसमें भारतीय एयरटेल, हिंदुस्तान यूनीलीवर, यस बैंक, कोल इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट के स्टॉक्स शामिल रहे। भारती एयरटेल के शेयर प्राइस में 3.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के स्टॉक्स में यह गिरावट जेफरीज द्वारा स्टॉक्स को डाउनग्रेड कर दिया। साथ ही जेफरीज ने अपने टार्गेट प्राइस को 280 रुपए से घटाकर 270 रुपए।


छह माह के उच्चतम स्तर पर रुपया

शुक्रवार को भारतीय रुपए में लगातार पांचवे सत्र में तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपया बीते छह माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। सुबह कारोबार के शुरुआत में डॉलर के मुकाबले रुपया 69.22 के स्तर पर था जोकि पिछले दिन के मुकाबले यह 0.12 फीसदी अधिक था। इस साल अब रुपए में 0.8 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। विदेशी निवेशकों ने भी भारतीय इक्विटी बाजार में 4.45 अरब डॉलर को निवेश किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो