28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिकवरी की कोशिशों के बीच गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, 9000 के नीचे बंद हुआ Nifty

शाम होते-होते बाजार एक बार फिर से लड़खड़ा गया और संसेक्स 810 अंक और निफ्टी 229 अंकों की गिरावट के बाद 8968 के स्तर पर बंद हुआ

2 min read
Google source verification
sensex

नई दिल्ली: मंगलवार को पूरा दिन बाजार रिकवरी की कोशिश में नजर आया। जिसके चलते Niftyऔर Sensex में तेजी देखने को मिली । लेकिन शाम होते-होते बाजार एक बार फिर से लड़खड़ा गया और संसेक्स 810 अंक और निफ्टी 229 अंकों की गिरावट के बाद 8968 के स्तर पर बंद हुआ । हालांकि Fmcg और फार्मा शेयर्स में तेजी देखने को मिली लेकिन बैंक और NBFCs दबाव में दिखे।सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में बिकवाली रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 33 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए।

हालांकि कोरोनावायरस और ग्लोबल बिकवाली की वजह से बाजार में गिरावट देखने को मिली। आज रेलवे ने अपने प्लेटफॉर्म टिकट के प्राइस को एकदम से 5 गुना कर दिया यानि 10 रूपए वाले प्लेटफॉर्म टिकट के लिए अब 50 रुपए चुकाने होंगे । वहीं कोरोना की वजह से एंटरटेनमेंट एंड गेमिंग प्लेयर डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) ने गोवा में अपने सभी कसीनो (Casino) बंद करने का फैसला किया है। और सिक्किम में भी 31 मार्च तक कसीनो बंद रहेंगे । जिसके चलते कंपनी के शेयर NSE पर 4.26 फीसदी गिरकर 82 रुपए पर आ गए हैं।

कमोडिटी मार्केट की बात करें तो भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को फिर बिकवाली का माहौल दिखा। आमतौर पर सोना इक्विटी बाजारों में गिरावट के दौरान सेफ हैवन के रूप में मजबूत होता है, लेकिन कोरोना वायरस प्रकोप के कारण सभी बाजारों में नकदी के संकट के चलते सोने में यह भारी गिरावट देखने को मिली है। पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में सोने की कीमत44,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से लुढ़ककर 42,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक आ गया है।

अमेरिकी बाजारों में मचा कोहराम FED के रेट कट से भी नहीं थमा है। कल के कारोबार में कोरोना के डर के चलते Dow करीब 3000 अंक फिसल गया। Dow में अब तक की तीसरी सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। S&P और Nasdaq भी 12 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं।