
हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 35000 के पार, रुपए में भी रिकवरी
मुंबर्इ। सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत तेजी के साथ हुर्इ। आज 30 शेयरों वाला बीएसर्इ का सेंसेक्स 107 अंकों की तेजी के साथ 35,032 के स्तर पर खुला। 50 शेयरों वाला एनएसीर्इ निफ्टी 44 अंक चढ़कर 10,649 के स्तर पर खुला। शुरूआती कारोबार में बैंक आॅफ बड़ौदा, आर्इआेसी, एचपीसीए, बीपीसीएल आैर सनफार्मा के शेयरो में 7 फीसदी तक तेजी देखने को मिल रही है। जबकि जेट एयरवेज, इंडियन बैंक, नाल्को, पीसी ज्वेलर्स आैर आइडीबीआइ बैंकों के शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है।
सुबह 09:45 बजे- फिलहाल सेंसेक्स 173 अंकों की तेजी के साथ 35,097 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 63 अंक चढ़कर 10668 के स्तर कारोबार कर रहा है।
मिडकैप आैर स्माॅलकैप शेयरों में भी तेजी
आज मिडकैप अौर स्माॅलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसर्इ का मिडकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी देखी जा रही है वहीं बीएसर्इ के स्माॅलकैप आैर निफ्टी के मिडकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी बनी हुर्इ है।
आर्इटी सेक्टर में बिकवाली
सेक्टोरियल इंडेक्स में बैंकिंंग, आॅटो, मेटल, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, आैर आॅयल एंड गैस के शेयरों में खरीदारी का दौर देखने को मिल रहा है। वहीं आर्इटी के शेयर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें 0.7 फीसदी की मजबूती है, जिसके बाद ये 26,450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
रुपए में मजबूती
आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन रुपए की शुरूआत अच्छी रही। आज डाॅलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे की मजबूती के साथ 67.49 के स्तर पर खुला। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के बढ़ते दाम से थोड़ी राहत के बाद लगातार 6 हफ्तों से चल रही रुपए में कमजोरी आखिरकार अब थमती हुर्इ दिखार्इ दे रही है।
Published on:
28 May 2018 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
