
शेयर बाजार की जोरदार शुरुअात, सेंसेक्स 155 अंक उछला, निफ्टी 10700 के पार
मुंबर्इ। पिछले दिन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपाे रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद अाज शेयर बाजार के शुरुआती दौर में रौनक देखने को मिल रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 150 अंक से अधिक बढ़त के साथ खुला तो वहीं निफ्टी भी 10,700 के पार जाने में कामयाब रहा। सेंसेक्स 155 अंक यानी 0.44 फीसदी चढ़कर 35,334 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी भी 46 अंक यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 10,730 के स्तर पर खुला। आज के करोबार अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही। शुरुआती दौर 72 शेयरों की गिरावट पर 256 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
मिडकैप आैर स्माॅलकैप इंडेक्स में अच्छी खरीदारी
आज मिडकैप आैर स्माॅलकैप इंडेक्स में जाेरदार खरीदारी देखने को मिल रहा है। आज बीएसर्इ स्माॅलकैप में 247 अंकों की तेजी देखी जा रही है वहीं बीएसर्इ मिडकैप में भी 199 अंक की तेजी है। सीएनएक्स मिडकैप की बात करें तो ये भी 258 अंक उछलकर कारोबार कर रहा है।
सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर
आज सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। आॅटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आैर मेटल सेक्टर में जोरदार खरीदारी देखी जा रही है। बैंक निफ्टी भी 117 अंक चढ़कर 26,367 के स्तर पर कारेाबार कर रहा है।
एशियार्इ बाजारों में तेजी
एशियार्इ बाजारों में आज के कारोबार के दौरान बढ़त देखने को मिल रही है। जापान का निक्केर्इ 86 अंक उछलकर 22,625 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैं। चीन का हैंग सेंग में भी 165 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। जिसके बाद ये 31,259 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी की बात करें तो इसमें भी 6 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 2,453 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं शांघार्इ कम्पोजिट की बात करें तो इसमें मात्र 1 अंकों की तेजी देखी जा रही आैर ये 3,115 के स्तर पर काराेबार कर रहा है।
सपाट स्तर पर खुला रुपया
आज (गुरूवार) को रुपए की शुरुआत सपाट स्तर हुर्इ। आज डाॅलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की हल्की की कमजोरी के साथ 66.93 के स्तर पर खुला। हालांकि पिछले दिन कारोबार के दौरान डाॅलर के मुकाबले रुपए में जाेरदारी रिकवरी देखने को मिला। बीत दिन डाॅलर के मुकबले रुपया 23 पैसे की बढ़त के साथ 66.92 के स्तर पर बंद हुआ था।
Published on:
07 Jun 2018 09:44 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
