
मुंबर्इ। एक दिन के बंदी के बाद बुधवार को शेयर बाजार की शुरूआत हरे निशान पर हुर्इ। बाजार खुलने के साथ ही प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 107 अंको की बढ़त के साथ 35,268 आैर निफ्टी 68 अंको की तेजी के साथ 10,806 के स्तर पर पहुंच गया। मिडकैप आैर स्माॅलकैप के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। मिडकैप इंडेक्स में 0.02 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि बाजार में ये मुनाफावसूल अधिक देर तक टिक नहीं पार्इ। कारोबार के शुरूअात के थोड़े देर बाद ही इनमें गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है।
सुबह 10:15 बजे - बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद सेंसेक्स आैर निफ्टी दोनों इंंडेक्स में गिरावट देखने को मिला। एशियार्इ बाजारों में आर्इ कमजोरी के चलते सेंसेक्स 40 अंक लुढ़ककर 35,119 पर आैर निफ्टी 20 अंक लुढ़ककर 10,719 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस समय मिडकैप अौर स्मालकैप के शेयरों बिकवाली का माहौल देखने को मिल रहा है। आॅटो सेक्टर, कैपिटल गुड्स आैर आॅयल एंड गैस को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
दिग्गज शेयरों का हाल
कारोबार के दौरान कोटक महिन्द्रा बैंक, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज, बजाजा आॅटो, आैर टाटा मोटर्स के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। टाटा मोटर्स के शेयरों में 1.56 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि नुकसान वाले शेयरों में एचसीएल टेक्नोलाॅजी, वेदांता, आइसीअाइसीआइ बैंक आैर कोल इंडिया के शेयर शामिल हैं।
एशियार्इ बाजार में कमजोरी
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरावट देखने को मिल रहा जिसके बाद एशियार्इ बाजारों में भी गिरावट देखने को मिल रहा है। एशियार्इ बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केर्इ 0.26 फीसदी गिरकर 22449 पर कारोबार कर रहा, शंघार्इ 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 3070 पर, हैंगसेंग 0.59 फीसदी फिसलकर 30625 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी की बात करें तो ये भी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 2506 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अमरीकी बाजारों की बात करें तो पिछले सत्र में इसमें मिलाजुला कारोबार देखने देखा गया।
Published on:
02 May 2018 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
