
Share Market Today: गिरावट के साथ खुला बाजार, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी
मुंबर्इ। सोमवार काे रिकाॅर्ड स्तर पर बंद होने के बाद आज दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुर्इ। आज सेंसेक्स 37,400 आैर निफ्टी 11,300 के स्तर के नीचे खुला। बाजार के शरुआत में सेंसेक्स 100 अंकों की गिरावट के साथ आैर निफ्टी 27 अंक लुढ़ककर खुला। कारोबार के शुरुआती दाैर में 459 शेयरों में बढ़त देखने को मिला वहीं 379 के शेयरों में गिरावट देखने को मिला। जबकि 65 शेयरों में कोर्इ बदलाव नहीं रहा। हालांकि मिडकैप आैर स्माॅलकैप के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसर्इ का स्माॅलकैप इंडेक्स 20 अंक चढ़कर 16560 के स्तर पर आैर मिडकैप इंडेक्स 52 अंकाें की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 73 अंको की छलांग लगाकर 18874 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मेटल आैर आॅयल एंड गैस के शेयरों में गिरावट
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज आॅटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेब्लस, फार्मा, आैर पीएसयू बैंकों के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। वहीं लाल निशान पर कारोबार करने वाले सेक्टर्स में एफएमसीजी, आर्इटी, मेटल आैर आॅयल एंड गैसे के शेयरों शामिल हैं। बैंक निफ्टी भी 61 अंकों की गिरावट के साथ 27781 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ?
दिग्गज शेयराें का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज टेक महिन्द्रा, डाॅ रेड्डीज लैब्स, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, येस बैंक, एनटीपीसी, हीरो मोटोकाॅर्प आैर बजाज आॅटो के शेयर शामिल हैं। इनमें 1.38 फीसदी से लेकर 3.06 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इंडियाबुल्स हाउसिंग डेवलपमेंट, वेदांता, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, टाटा स्टील, कोटक महिन्द्रा, आैर टाटा कंसल्टेंसी के शेयर शामिल हैं। इन शेयरों में 0.67 फीसदी से लेकर 2.82 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की जा रही है।
गिरावट के साथ खुला रुपया
आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन रुपये की शुरुआत गिरावट के साथ हुर्इ। आज डाॅलर के मुकाबले रुपये 68.70 के स्तर पर खुला। जबकि इसके पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 68.87 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ।
Published on:
31 Jul 2018 11:04 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
