जयपुरPublished: Jun 26, 2023 02:10:37 pm
Narendra Singh Solanki
वायदा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला। पिछले सप्ताह इन दोनों की वायदा कीमतों में ज्यादातर दिन गिरावट दर्ज की गई थी।
Gold Silver Price: वायदा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला। पिछले सप्ताह इन दोनों की वायदा कीमतों में ज्यादातर दिन गिरावट दर्ज की गई थी। चांदी के वायदा भाव बढ़कर 69 हजार रुपए के करीब पहुंच गए है, वहीं, सोने के वायदा भाव 58 हजार रुपए से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। जयपुर सर्राफा बाजार में भी चांदी के दाम 700 रुपए उछलकर 71,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। वहीं, सोने के दाम 50 रुपए मजबूत होकर 60,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। पिछले सप्ताह सोने—चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी। सोने के कीमतों में इस जून के महीने में 2000 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखी गई है।