scriptTomato turned red, reached 80 rupees per kg ... the monsoon is still left | Tomato Price: टमाटर हुआ लाल, 80 रुपए किलो पहुंचा...अभी तो मानसून बाकी | Patrika News

Tomato Price: टमाटर हुआ लाल, 80 रुपए किलो पहुंचा...अभी तो मानसून बाकी

locationजयपुरPublished: Jun 24, 2023 11:27:47 am

मानसून की शुरुआत से पहले ही टमाटर का रंग गहरा हो गया है। खुदरा बाजारों में पिछले सप्ताह 20 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब 80 रुपए में भी ढूंढ़ना पड़ रहा है।

Tomato Price: टमाटर हुआ लाल, 80 रुपए किलो पहुंचा...अभी तो मानसून बाकी
Tomato Price: टमाटर हुआ लाल, 80 रुपए किलो पहुंचा...अभी तो मानसून बाकी
मानसून की शुरुआत से पहले ही टमाटर का रंग गहरा हो गया है। खुदरा बाजारों में पिछले सप्ताह 20 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब 80 रुपए में भी ढूंढ़ना पड़ रहा है। यहीं नहीं, अभी तो और दाम बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। सिर्फ टमाटर ही नहीं, सब्जियों के दाम में भी ढाई गुना तक बढ़ चुके है और अगस्त तक यहीं हालात बने रहने के संकते हैं। जयपुर फल व सब्ज़ी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तंवर का कहना है कि बिपरजॉय तूफान का असर राजस्थान के कई जिलों में देखने को मिल रहा है। तूफान तो शांत हो गया लेकिन, अब इसका असर सब्जियों पर देखने को मिल रहा है। बेमौसम बारिश के कारण चौमू और बस्सी में अबकी टमाटर बहुत कम हुआ है। अभी बेंगलुरु और हिमाचल प्रदेश से रोजाना चार-पांच ट्रक टमाटर आ रहा है। पिछले कई दिनों से बारिश से इन राज्यों में भी फसल प्रभावित हुई है। इस कारण खुदरा भाव 70 से 80 रुपए हो गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.