Share Market News

Gold Silver Price Today: चांदी में 700 रुपए का उछाल, सोना भी हुआ मजबूत

वायदा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला। पिछले सप्ताह इन दोनों की वायदा कीमतों में ज्यादातर दिन गिरावट दर्ज की गई थी।

2 min read
Gold Silver Price Today: चांदी में 700 रुपए का उछाल, सोना भी हुआ मजबूत

Gold Silver Price: वायदा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला। पिछले सप्ताह इन दोनों की वायदा कीमतों में ज्यादातर दिन गिरावट दर्ज की गई थी। चांदी के वायदा भाव बढ़कर 69 हजार रुपए के करीब पहुंच गए है, वहीं, सोने के वायदा भाव 58 हजार रुपए से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। जयपुर सर्राफा बाजार में भी चांदी के दाम 700 रुपए उछलकर 71,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। वहीं, सोने के दाम 50 रुपए मजबूत होकर 60,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। पिछले सप्ताह सोने—चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी। सोने के कीमतों में इस जून के महीने में 2000 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखी गई है।

पिछले महीने सर्वोच्च स्तर पर थी चांदी

पिछले सप्ताह चांदी की वायदा कीमतों में काफी गिरावट आई थी, लेकिन इस सप्ताह इसके वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई और भाव 69 हजार के करीब पहुंच गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 516 रुपए की तेजी के साथ 68,599 रुपए के भाव पर खुला। पिछले महीने चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपए किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

सोना भी चमका

वायदा बाजार में सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 124 रुपए की तेजी के साथ 58,433 रुपए के भाव पर खुला। यह कॉन्ट्रैक्ट 124 रुपए की तेजी के साथ 58,431 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 58,475 रुपए के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 58,416 रुपए के भाव पर निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने इस कॉन्ट्रैक्ट ने 61,845 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

Published on:
26 Jun 2023 02:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर