
Sensex rises 237 points, Nifty again crosses 12000
नई दिल्ली। आज शेयर बाजार से जिस बढ़त के साथ बंद होने की उम्मीद की जा रही थी, वैसे बंद नहीं हुआ। वैसे बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 82.79 अंकों की बढ़त के साथ 36563.88 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 23.05 अंकों की बढ़त के साथ 10840.65 अंकों पर बंद हुआ। इससे पहले आज सुबह सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था। मझौली और छोटी कंपनियों के इंडेक्स भी हरे निशान पर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप 38.87 और बीएसई मिड-कैप 52.44 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
ऑटो सेक्टर को छोड़ सभी हरे निशान पर
सेक्टोरल इंडेक्स को छोड़ सभी सेक्टर निशान पर बंद हुए हैं। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 73.45 और 40.95 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 171.70, एफएमसीजी 46.97, हेल्थकेयर 34.81, आईटी 53.90, मेटल 118.22, तेल और गैस 144.99, पीएसयू 70.14 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं ऑटो सेक्टर 16.05 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ है।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयर्स की बात करें तो टाटा स्टील के शेयर 3.70 फीसदी, बीपीसीएल 3.59 फीसदी, वेदांता 3.16, गेल 2.77 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.35 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में ब्रिटानिया 2.88 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 2.78 फीसदी, कोल इंडिया 2.61 फीसदी, ओएनजीसी 1.97 फीसदी और आयशर मोटर्स के शेयरों में 1.49 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
Updated on:
18 Sept 2019 04:14 pm
Published on:
18 Sept 2019 04:13 pm

बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
