28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरे निशान पर बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 83 और निफ्टी में 23 अंकों की बढ़त

सेंसेक्स 36500 से अधिक अंकों पर हुआ बंद, सुबह देखने को मिली बढ़त निफ्टी 50 23 अंकों की बढ़त के साथ 10840.65 अंकों पर हुआ बंद

less than 1 minute read
Google source verification
Sensex rises 237 points, Nifty again crosses 12000

Sensex rises 237 points, Nifty again crosses 12000

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार से जिस बढ़त के साथ बंद होने की उम्मीद की जा रही थी, वैसे बंद नहीं हुआ। वैसे बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 82.79 अंकों की बढ़त के साथ 36563.88 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 23.05 अंकों की बढ़त के साथ 10840.65 अंकों पर बंद हुआ। इससे पहले आज सुबह सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था। मझौली और छोटी कंपनियों के इंडेक्स भी हरे निशान पर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप 38.87 और बीएसई मिड-कैप 52.44 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः-रुपए की उछाल ने सोने को किया सस्ता, चांदी भी 770 रुपए गिरी

ऑटो सेक्टर को छोड़ सभी हरे निशान पर
सेक्टोरल इंडेक्स को छोड़ सभी सेक्टर निशान पर बंद हुए हैं। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 73.45 और 40.95 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 171.70, एफएमसीजी 46.97, हेल्थकेयर 34.81, आईटी 53.90, मेटल 118.22, तेल और गैस 144.99, पीएसयू 70.14 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं ऑटो सेक्टर 16.05 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः-44 अमरीकी सांसदों ने किया भारत को एक बार फिर से विशेष दर्जा देने का प्रस्ताव

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयर्स की बात करें तो टाटा स्टील के शेयर 3.70 फीसदी, बीपीसीएल 3.59 फीसदी, वेदांता 3.16, गेल 2.77 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.35 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में ब्रिटानिया 2.88 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 2.78 फीसदी, कोल इंडिया 2.61 फीसदी, ओएनजीसी 1.97 फीसदी और आयशर मोटर्स के शेयरों में 1.49 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Story Loader