
हरे निशान पर बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स को 131 अंकों की बढ़त, निफ्टी पहुंचा 10500 के पार
नर्इ दिल्ली। आज सुबह जब सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिली थी। माना जा रहा था कि उसका असर पूरे दिन देखने को मिलेगा। लेकिन निवेशकों को राहत मिलते हुए बाजार दिन में एक बार फिर से उठा आैर सेंसेक्स 131.52 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी आेर निफ्टी भी 10,500 अंकों को पार कर गया। आपको बता दे कि क्रूड आॅयल के दाम बढ़ने आैर रुपए के गिरने की वजह से आज घरेलू शेयर बाजार गिरावट पर आ गया था। आइए आपको भी बताते हैं कि आज शेयर बाजार की चाल किस तरह की देखने को मिली।
हरे निशान पर बंद हुए शेयर बाजार
आज घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। बांबे स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 0.38 फीसदी बढ़त देखने को मिली। अांकड़ों की मानें तो सेंसेक्स 131.52 अंकों की बढ़त के साथ 34865.10 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी 0.38 फीसदी की फायदा हुआ। आज निफ्टी 10,500 के पार कर गया। आंकड़ों की मानें तो निफ्टी 40 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 10512.50 अंकों पर बंद हुआ। आपको बता दें कि आज सेंसेक्स 150 से ज्यादा अंकों की गिरावट पर पहुंच गया था।
सेक्टोरियल इंडेक्स में इनमें देखने को मिली बढ़ोतरी
अगर बात सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसी में 59.86, हेल्थकेयर में 310.73, आर्इटी 231.81, तेल-गैस में 58.55, पीएसयू 14.84, टेक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं बात स्माॅलकैप की बात करें तो 155.38 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं बीएसर्इ का मिडकैप 66.84 बंद हुआ।
Published on:
15 Oct 2018 03:58 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
