
नई दिल्ली। भले ही शेयर बाजार 40 हजार के स्तर पर कायम हो, लेकिन लगातार दूसरे दिन भी गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। एशियाई बाजारों में सुस्ती की वजह से भारतीय शेयर बाजार भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बांबे स्टॉक एक्सचेज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 97.48 अंकों की कमजोरी के साथ 40150.75 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 28.40 अंकों की गिरावट के साथ 11888.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में 1000 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर टाइटन के शेयर प्राइस 6 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 35.84 और बीएसई मिड-कैप 11.59 अंकों की मामूली बढ़त के साथ दबाव में दिखाई दे रहे हैं।
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में बड़ी गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स मौजूदा समय में 970.04 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ करोबार कर रहा है। वहीं बैंक एक्सचेंज 126.80 और बैंक निफ्टी 121.50 अंकों की गिरावट के साथ करोबार कर रहे हैं। ऑटो सेक्टर 17.77, एफएमसीजी 28.25 और टेक 5.11 अंकों की मामूली गिरावट पर दिखाई दे रहे हैं। वहीं कैपिटल गुड्स 57.43, हेल्थकेयर 142.33, मेटल 68.15, तेल और गैस 24.06 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं आईटी और पीएसयू क्रमश: 5.47 और 5.24 मामूली अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले गिरावट वाले शेयर्स की बात करें तो टाइटन 6.79 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं इंफ्राटेल 1.37 फीसदी, एचसीएल टेक 1.36 फीसदी, भारती एयरटेल 0.91, और बजाज फिनसर्व 0.70 फीसदी की गिरावट पर हैं। वहीं दूसरी ओर जी लिमिटेड 2.43 फीसदी, सनफार्मा 1.61 फीसदी, हिंडाल्को 1.38 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.16 फीसदी और सिपला 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ हैं।
Published on:
06 Nov 2019 09:48 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
