31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Reliance काे पीछे छोड़ ये कंपनी बनी देश की सबसे ‘अमीर कंपनी’

देश की सबसे बड़ी कंपनी के रुप में रिलायंस का वर्चस्व अब खत्म हो गया है। मार्केट कैप के मामले में टीसीएस ने रिलायंस को पीछे छोड़ दिया है।

2 min read
Google source verification
RIL

नर्इ दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कंपनी के रुप में रिलायंस का वर्चस्व अब खत्म हो गया है। मार्केट कैप के मामले में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने रिलायंस को पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ टीसीएस का मार्केट कैप अब 6 लाख करोड़ रुपए के पार जा चुका है। दरअसल गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद टीसीएस का कुल मार्केट शेयर बढ़कर 6,00,569.45 करेाड़ रुपए हो गया। बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज में टीसीएस के शेयरों में 4.04 फीसदी का इजाफा हुआ जिसके बाद कंपनी का शेयर 3,137.30 रुपए तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के दौरान एक समय एेसा भी आया जब टीसीएस के शेयरों में 4.46 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। उस समय कंपनी के शेयर दर 3,150 रुपए तक पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें - ICICI-Videocon Loan Case: CBI ने न्यूपावर के निदेशकों से की पूछताछ

कितना है रिलायंस इंडस्ट्रीज को मार्केट कैप

गुरुवार को शेयर बाजार के बंद होने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 5,87,570.50 करोड़ रुपए रहा। रिलायंस का ये मार्केट कैप टीसीएस की तुलना में 12,998.89 करोड़ रुपए कम है। गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान रिलायंस के शेयरों में 0.16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इसके बाद रिलायंस के शेयर्स का दर घटकर 927.55 रुपए प्रति शेयर हो गया।

यह भी पढ़ें - मर्जर से पहले वोडाफोन-आइडिया को चुकाने होंगे 19 हजार करोड़ रुपए, पढ़े पूरी खबर

पिछेल 52 हफ्तों कैसा रहा दोनों कंपनियों के शेयर्स का प्रदर्शन

पिछले 52 हफ्तों में रिलायंस के शेयर्स का अधिकतम दर 990 रुपए प्रति शेयर आैर न्यूनतम दर 647.50 रुपए प्रति शेयर रहा है। पिछले 52 हफ्ते में टीसीएस के शेयरों के हाल की बात करें तो इस अवधि में टीसीएस का उच्चतम शेयर दर 3254.80 रुपए प्रति शेयर आैर न्यूनतम शेयर 2255 रुपए प्रति शेयर रहा है।

यह भी पढ़ें - पांच महीने के निचले स्तर पर रुपया, आपकी जेब पर एेसे होगा असर

मार्केट कैप के मामलें में ये है देश की पांच सबसे बड़ी कंपनियां

मार्केट कैप के मामले में देश की शीर्ष पांच कंपनियों की बात करें तो इसमें सबसे पहला स्थान टीसीएस का है वहीं दूसरा स्थान रिलायंस इंडस्ट्रीज का है। तीसरे स्थान पर एचडीएफसी बैंक का नाम जिसका कुल मार्केट कैप 4,99,892.24 करोड़ रुपए है। जबकि 3,19,752.53 करोड़ रुपए के साथ आर्इटीसी चौथे स्थान पर काबिज है। पांचवे स्थान पर एचडीएफसी है। एचडीएफसी का मौजूदा मार्केट कैप 3,06,416.93 करोड़ रुपए है। इन कंपनियों के मार्केट कैप गुरुवार के कारोबार के बंद होने के बाद के है।

Story Loader