21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल पंप पर FREE में मिलेंगी ये सुविधाएं, नहीं देने पर लगेगा जुर्माना

आप आए दिन पेट्रोल पंप तो जाते ही होगें, तो क्या आपको पता है कि पेट्रोल पंप पर कुछ सुविधाएं ऐसी हैं जिन पर कोई चार्ज नहीं लगता है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manish Ranjan

Jan 13, 2019

petrol pump

पेट्रोल पंप पर FREE में मिलेंगी ये सुविधाएं, नहीं देने पर लगेगा जुर्माना

नई दिल्ली। आप आए दिन पेट्रोल पंप तो जाते ही होगें, तो क्या आपको पता है कि पेट्रोल पंप पर कुछ सुविधाएं ऐसी हैं जिन पर कोई चार्ज नहीं लगता है। ये सभी सुविधाएं पेट्रोल पंप अपने ग्राहकों को फ्री में देता है। अगर कोई भी आपसे इन सुविधाओं का पैसा लेता है तो आप उनके खिलाफ शिकायत कर सकते हैं।

आइए आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताते हैं, जो पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को फ्री में मिलती हैं। इनका उपभोग करना प्रत्येक ग्राहक का अधिकार है और जब मर्जी इनका लाभ उठा सकते हैं।

1. अगर आपको पेट्रोल पंप पर कोई इमरजेंसी आ जाए और आपको फाोन करना हो तो आपको फ्री कॉल की सुविधा पेट्रोल पंप पर मिलती है।

2. इसके साथ ही आपको पेट्रोल पंप पर हवा चेक कराने की भी सुविधा फ्री में मिलती है, लेकिल कुछ पेट्रोल पंप इसका पैसा वसूलते हैं। आपको बता दें कि ये सुविधा एकदम फ्री होती है।

3. पानी की सुविधा भी पेट्रोल पंप पर फ्री होती है। इसके लिए भी आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है।

4. शौचालय की सुविधा भी पेट्रोल पंप पर फ्री होती है। इसके लिए भी ग्राहक को कोई पैसा नहीं देना होता है।

5. इसके साथ ही फर्स्ट एड बॉक्स की सुविधा भी फ्री होती है।

पेट्रोल पंप पर ये सभी सुविधाएं एकदम फ्री होती है। अगर कोई भी आपसे इसके लिए चार्ज लेता हैं तो आप उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। अगर पंप के कर्मचारी शिकायत बुक नहीं करते हैं तो आप ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज सकते हैं। इसके लिए आपको http://pgportal.gov.in/ पर जाकर शिकायत दर्ज करनी होगी।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर