
These big companies lost Rs 4 lakh crore before the budget
नई दिल्ली। यूनियन बजट 2021 आने से पहले देश की बड़ी कंपनियों को लाखों करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस को हुआ है। उसके बाद देश की बाकी कंपनियों को भी नुकसान झेलना पड़ा है। सिर्फ आईसीआईसीआई कंपनी को ही फायदा हुआ है। आइए आपको भी बताते हैं कंपनियों किस तरह का नुकसान हुआ है।
शेयर बाजार में गिरावट आने से कंपनियों को नुकसान
वास्तव में बीते सप्ताह शेयर बाजार में भारी गिरावट आने से देश की कंपनियों के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 3,96,629.40 करोड़ रुपए की भारी गिरावट आई। आम बजट से पहले मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,592.77 अंक या 5.30 प्रतिशत नीचे आया। बाजार में व्यापक रूप से कमजोरी के रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक नुकसान हुआ। कम कारोबारी सत्रों वाले पिछले सप्ताह में सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में इजाफा हुआ।
देश की टॉप टेन कंपनियों का मार्केट कैप
- आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 2,397.43 करोड़ रुपए बढ़कर 3,70,773.35 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
- वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1,30,909.45 करोड़ रुपए की भारी गिरकर 11,68,454.02 करोड़ रुपए पर आ गया।
- टीसीएस की बाजार हैसियत 71,482.92 करोड़ रुपए घटकर 11,68,079.84 करोड़ रुपए रह गई।
- इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 42,936.43 करोड़ रुपए के नुकसान से 5,28,040.02 करोड़ रुपए पर आ गया।
- एचडीएफसी का मार्केट कैप 38,083.07 करोड़ रुपए घटकर 4,28,040.72 करोड़ रुपए पर आ गया।
- हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 34,150.8 करोड़ रुपए के नुकसान से 5,31,798.56 करोड़ रुपए रह गया।
- एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 28,894.3 करोड़ रुपए घटकर 7,66,218.59 करोड़ रुपए पर आ गया।
- कोटक महिंद्रा बैंक की 23,320.13 करोड़ रुपए के नुकसान से 3,39,345.13 करोड़ रुपए पर आ गई।
- बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 13,949.9 करोड़ रुपए घटकर 2,85,382.35 करोड़ रुपए पर आ गया है।
- भारती एयरटेल का 12,902.4 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 3,01,801.43 करोड़ रुपए पर आ गया।
Updated on:
31 Jan 2021 12:40 pm
Published on:
31 Jan 2021 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
